Advertisement

'मैं तो रात में' तलाक के बाद पति के पास लौट आई पत्नी, रहने लगी खुशी से, फिर जो हुआ...

Last Updated:

khandwa News : खंडवा में एक महिला पति को छोड़कर जलगांव महाराष्ट्र चली गई. अपने प्रेमी के साथ रहने लगी. दो माह तक साथ रहने के बाद महिला को बच्चों और घर की याद आने लगी. वह घर लौट आई. पहले पति के साथ फिर से रहने लगी. इसके बाद जो हुआ, उसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी. आइये जानते हैं पूरा मामला...

तलाक के बाद पति के पास आई पत्नी, दो माह ठहरी, फिर जो हुआ, सिहर गई पुलिस खंडवा में तलाक के बाद घर लौटी पत्नी ने कराई पति की हत्या, प्रेमी को महाराष्ट्र से बुलवाया
अमित जायसवाल. खंडवा. खंडवा में गोली मारकर मर्डर के मामले में खुलासा कर दिया गया है. पत्नी ने पूर्व पति और प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी. पुलिस ने तीन टीमें बनाकर पड़ताल की. 12 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मामला खंडवा जिले के पंधाना थाना क्षेत्र के बड़ा बोरगांव का है. शनिवार रात फल व्यापारी अमीन का का मर्डर हुआ था. पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए मृतक अमीन की पत्नी शहनाज और प्रेमी अख्तर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि शहनाज की कुछ समय से पति अमीन से अनबन चल रही थी. शहनाज ने ही अख्तर को अमीन की हत्या के लिए उकसाया. शहनाज ने ही घर का दरवाजा खोलकर अख्तर की एंट्री कराई थी.

अमीन को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया था. अस्पताल में उसकी पत्नी शहनाज भ्रम पैदा करने की कोशिश करती नजर आई. वो खुद को दुःख में डूबा हुआ बताती नजर आई. मर्डर के सनसनीखेज मामले ने रिश्तों को एक बार फिर कठघरे में खड़ा कर दिया है
‘सर! झारखंड जाना है..’ प्लेटफोर्म पर बार-बार बैग को ताड़ रहा था युवक, GRP को हुआ शक, तलाशी लेते ही मच गई खलबली

पूरी घटना कुछ इस तरह से है :
शनिवार रात बोरगांव बुजुर्ग में मृतक अमीन का शव उसके कमरे में पड़ा मिला. वह कमरे में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सो रहा था. पुलिस को कमरे के पास ही गोली का खोखा मिला था जिसके बाद से हत्या का शक हुआ. पुलिस को शुरू से ही मृतक की पत्नी पर शक था. मृतक की पत्नी शहनाज ने कहा ‘मुझे पति की मौत में बारे में कुछ नहीं पता. मैं तो अपने बच्चों के साथ सो रही थी.’
पति को छोड़ प्रेमी के साथ महाराष्ट्र भाग गई थी शहनाज
पांच महीने पहले प्रेम प्रसंग के चलते शहनाज को सैयद अख्तर अपने साथ महाराष्ट्र ले गया था और निकाह कर लिया था. सैयद अख्तर अली महाराष्ट्र के जलगांव क्षेत्र के चोपड़ा का रहने वाला है. शहनाज ने अपने पति अमीन से कोर्ट के जरिये तलाक भी ले लिया था. एक महीने तक अख्तर की पत्नी बनकर रही शहनाज को बच्चों की याद आई तो वो फिर अपने पति के पास बोरगांव बुजुर्ग वापस आ गई थी.

अमीन के घर आई शहनाज दो महीने से रह रही थी. इस बीच इंस्टाग्राम पर अख्तर से बातचीत जारी रखी. अमीन के मर्डर का प्लान बनाया. दो माह पहले अख्तर ने फोन पर अमीन को धमकी दी. पुलिस ने पिस्टल-बाइक भी जब्त कर ली है.

सात पड़ोसियों के घरों की कुंडियां लगाईं
पुलिस ने बताया कि हत्यारे ने वारदात को अंजाम देने से पहले आसपास के सात मकानों में बाहर से कुंडी लगा दी. आरोपी ने ऐसा इसलिए किया ताकि गोली चलने के बाद कोई अपने घर से बाहर न निकल सके. गोली मारने के बाद आवाज सुनाई दी तो लोगों की नींद खुली. जब घर से बाहर निकलने की कोशिश की तो पता चला कि बाहर से गेट बंद है. राहगीर से दरवाजे खुलवाए. फिर पता चला कि अमीन की हत्या की गई है.
कौन है कादिर? चिल्लाकर जुटाई भीड़, मुस्लिम बहुल गांव में यूपी के बहादुर कांस्टेबल को मरवा दिया

खंडवा ASP राजेश रघुवंशी ने बताया, ‘पुलिस को फल व्यापारी अमीन की हत्या की जानकारी मिली थी. पुलिस ने 12 घंटे में हत्याकांड का खुलासा कर दिया. मृतक की पत्नी शहनाज और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ने मिलकर हत्या की योजना बनाई. रात में शहनाज में दरवाजा खोला था. आरोपी ने आसपास के सात-आठ घरों की बाहर से कुंडी लगा दी थी. घटना के समय मृतक की पत्नी, उसकी मां, सास और उसकी दो बेटियां थीं. आरोपी रात का समय होने की वजह से भाग गया था. मृतक की पत्नी बार-बार बयान बदल रही थी. दो माह पहले अख्तर ने अमीन को धमकी भी दी थी. शहनाज दो माह तक अख्तर के साथ शादी करके भी रही थी. यह रिश्ता मां ने ही कराया था. अभी मामले की जांच जारी है.’

About the Author

Chaturesh Tiwari
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M...और पढ़ें
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M... और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh
तलाक के बाद पति के पास आई पत्नी, दो माह ठहरी, फिर जो हुआ, सिहर गई पुलिस
और पढ़ें