Advertisement

50 डिग्री में कौन सा कूलर ज्यादा ठंडा करेगा..प्लास्टिक या मेटल? खरगोन के एक्सपर्ट ने दे दिया सही जवाब

Last Updated:

Plastic Metal Coolers Comparison: कई शहरों में पारा 45 डिग्री तक पहुंच चुका है. भीषण गर्मी में 50 डिग्री तक भी जाता है. ऐसे में सवाल उठता है कि इस गर्मी में कौन सा कूलर ज्यादा ठंडा करेगा?

X
title=

Best Cooler: निमाड़ में मई की शुरुआत होते ही लू चलने लगी है. दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा छा जाता है. खरगोन सहित कई जिलों में तापमान 45 से 49 डिग्री तक पहुंच जाता है. ऐसे में घरों में ठंडक बनाए रखने के लिए कूलर की मांग बढ़ गई है. बाजारों में प्लास्टिक और मेटल बॉडी वाले, छोटे-बड़े व स्टाइलिश डिजाइन में कूलर दिख रहे हैं. ऐसे में लोग कंफ्यूज हैं कि कौन सा कूलर खरीदें?

खरगोन के कूलर निर्माता और विक्रेता नीरज राठौर बताते हैं कि इस मौसम में लोग एक बार फिर मेटल कूलर की ओर लौट रहे हैं. वे कहते हैं, पिछले कुछ सालों में प्लास्टिक कूलर का चलन बढ़ा था, लेकिन खरगोन जैसी गर्म जगहों पर मेटल कूलर ज्यादा असरदार साबित होते हैं. क्योंकि, मेटल की बॉडी तेजी से ठंडी हवा बाहर फेंकती है और इनका एअर थ्रो काफी मजबूत होता है.
मेटल कूलर के फायदे-नुकसान
मेटल कूलर ज्यादा बड़े होते हैं. इनकी फैन मोटर की स्पीड भी तेज रहती है. यही वजह है कि ये बड़े कमरों में भी ठंडक बनाए रखते हैं. दूसरी ओर, प्लास्टिक कूलर देखने में आकर्षक होते हैं और वजन में हल्के होते हैं. उन्हें एक जगह से दूसरी जगह ले जाना आसान होता है. लेकिन, कई बार इनमें हवा का दबाव कम महसूस होता है.

प्लास्टिक कूलर के फायदे-नुकसान
प्लास्टिक कूलर की एक और खासियत है कि ये इन्वर्टर पर आसानी से चलते हैं. कई ग्रामीण इलाकों में जहां बिजली की कटौती आम बात है, वहां प्लास्टिक कूलर काम के साबित हो रहे हैं. लेकिन, तेज गर्मी में इनका असर कुछ ही दूरी तक सीमित रह जाता है. राठौर बताते हैं कि मेटल कूलर की सर्विसिंग और पार्ट्स भी आसानी से मिल जाते हैं, जिससे लोग रिपेयरिंग के झंझट से बच जाते हैं.
गर्मी से पिघलने लगती है बॉडी
एक्सपर्ट का कहना है कि लोग प्लास्टिक की तुलना में मेटल के कूलर इसलिए भी पसंद कर रहे हैं, क्योंकि तेज गर्मी में ज्यादा देर चलने पर प्लास्टिक कूलरों की पंखुड़ियां (ब्लेड) पिघलने लगती है. दोपहर के वक्त जब धूप सीधे कूलर पर पड़ती है, तब कुछ सस्ते ब्रांड के कूलरों की बॉडी गर्म होकर नरम हो जाती है. इस वजह से लोग अब ज्यादा मजबूत और टिकाऊ मेटल कूलरों की मांग कर रहे हैं.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh
50 डिग्री में कौन सा कूलर ज्यादा ठंडा करेगा..प्लास्टिक या मेटल? जानें सही जवाब
और पढ़ें