Tiger State MP: कान्हा टाइगर रिजर्व में फिर हुई बाघ की मौत! सड़ी-गली अवस्था में मिला शव
Last Updated:
Mandla News: मध्य प्रदेश के मंडला जिले में स्थित कान्हा टाइगर रिजर्व में एक और बाघ का शव मिला है. बाघ की मौत करीब 10 दिन पहले होना बताया जा रहा है, जिसका शव सड़ी-गली अवस्था में मिला है. शव मिलने के बाद से वन प्रबंधन में अफरा-तफरी मची हुई है.

मंडला. जिले में स्थित कान्हा टाइगर रिजर्व में बाघ का शव मिलने से सनसनी फैल गई, जिसके बाद हाल में टाइगर स्टेट का दर्जा प्राप्त किए मध्य प्रदेश में फिर एक बाघ कम हो गया. श्योपुर में बने कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा और अब कान्हा टाइगर रिजर्व में बाघ का शव मिलने से वन अधिकारियों के लिए नई मुसीबत खड़ी हो गई है.
दरअसल कान्हा टाइगर रिजर्व के भैसानघाट परिक्षेत्र के खमोड़ीदादर बीट में कर्मचारियों को गश्ती के दौरान एक बाघ का शव मिला था. शव बेहद सड़ी-गली अवस्था में होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी थी. बताया जा रहा है कि यह शव करीब 8 से 10 दिन पुराना है. हालांकि प्रथम दृश्यता में वन अधिकारियों ने इस मृत बाघ की अनुमानित आयु 18 से 24 माह के करीब बताई है.
करीब 2 साल मृत बाघ की उम्र
कान्हा टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों को गश्ती के दौरान मिले बाध के शव की जानकारी अपने अधिकारियों देते हुए बताया कि मृतक बाघ की उम्र करीब 2 साल है. वहीं जानकारी लगते ही कान्हा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और बाघ के अवशेषों को अपने कब्जे में लेकर फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेज दिया है. फिलहाल कान्हा प्रबंधन कि टीम बाघ के मौत के मामले की जांच कर रही है.
कान्हा टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों को गश्ती के दौरान मिले बाध के शव की जानकारी अपने अधिकारियों देते हुए बताया कि मृतक बाघ की उम्र करीब 2 साल है. वहीं जानकारी लगते ही कान्हा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और बाघ के अवशेषों को अपने कब्जे में लेकर फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेज दिया है. फिलहाल कान्हा प्रबंधन कि टीम बाघ के मौत के मामले की जांच कर रही है.
कूनो में भी हुई चीते की मौत
श्योपुर में स्थित कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है. हाल में कूनो में एक और चीते की मौत हुई थी, जिसके बाद पार्क प्रबंधन पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे है. साथ ही अब कुछ चीतों को राजस्थान शिफ्ट करने को लेकर भी चर्चा जारी है.
श्योपुर में स्थित कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है. हाल में कूनो में एक और चीते की मौत हुई थी, जिसके बाद पार्क प्रबंधन पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे है. साथ ही अब कुछ चीतों को राजस्थान शिफ्ट करने को लेकर भी चर्चा जारी है.
हाल में एमपी बना टाइगर स्टेट
बता दें, हाल ही में हाल में मध्य प्रदेश ने टाइगर स्टेट का दर्जा हासिल किया है, जिसे लेकर 29 जुलाई को बाघ दिवस के मौके पर आंकड़ा जारी कर 785 चीतों की गिनती बताई गई थी. अब ऐसे में बाघ की मौत के बाद वन प्रबंधन पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है.
बता दें, हाल ही में हाल में मध्य प्रदेश ने टाइगर स्टेट का दर्जा हासिल किया है, जिसे लेकर 29 जुलाई को बाघ दिवस के मौके पर आंकड़ा जारी कर 785 चीतों की गिनती बताई गई थी. अब ऐसे में बाघ की मौत के बाद वन प्रबंधन पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें