Train Alert: यात्रीगण, कृप्या ध्यान दें! भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 4 दिन के लिए रद्द, कुछ ट्रेनों के मार्ग बदले
Edited by:
Agency:News18Hindi
Last Updated:
जबलपुर मंडल के कुछ स्टेशनों पर 21 से 27 मार्च, 2023 तक प्री-नॉन व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है. इसके चलते सागर, बीना सहित अन्य स्टेशनों से होकर गुजरने वाली भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस चार दिनों के लिए निरस्त (रद्द) कर दी गई है. जबकि, चार अन्य ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है

अनुज गौतम
सागर. अगर आप आगामी दिनों में रेल यात्रा करने की सोच रहे हैं, तो ट्रेनों का टाइम टेबल चेक कर लें. या रेल विभाग से वर्तमान स्टेटस जान लें, वर्ना आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, जबलपुर मंडल के कुछ स्टेशनों पर 21 से 27 मार्च, 2023 तक प्री-नॉन व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है. इसके चलते सागर, बीना सहित अन्य स्टेशनों से होकर गुजरने वाली भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस चार दिनों के लिए निरस्त (रद्द) कर दी गई है. जबकि, चार अन्य ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है.
दरअसल, जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरौली रेल खंड पर दोहरीकरण कार्य के चलते निवास रोड, भारसेंडी, सुरसराईघाट झारा और सरई ग्राम स्टेशनों पर कार्य किया जाना है.
भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस भोपाल स्टेशन से 22 और 25 मार्च, 2023 को, और सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस सिंगरौली स्टेशन से 23 और 28 मार्च, 2023 को निरस्त रहेगी. वहीं, 20 मार्च, 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन हावड़ा से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर, और 22 मार्च, 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन भोपाल से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-गढ़वा रोड होकर जाएगी.
24 मार्च, 2023 को संतरागाछी से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर जाएगी. 22 मार्च, 2023 को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-गढ़वा रोड होकर तथा 25 मार्च, 2023 को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन -प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर जाएगी.
23 मार्च, 2023 को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर तथा 20 मार्च, 2023 को मदार जंक्शन से से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-गढ़वा रोड होकर जाएगी.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें