Advertisement

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद भरा लाडली बहना योजना के लाभार्थी का आवेदन, महिला ने सीएम को बांधा रक्षासूत्र

Last Updated:

Ladli Bahan Yojana: महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुधारने के उद्देश्‍य से मध्‍य प्रदेश सरकार ने महत्‍वाकांक्षी लाडली बहना योजना की शुरूआत की है. योजना के जरिए लाभार्थी महिलाओं और बेटियों को हर महीने 1,000 रुपये दिए जाएंगे, जो हर महीने की 10 तारीख को लाभार्थी के बैंक खाते में पहुंचेंगे. राज्य सरकार सालभर में लाभार्थियों को 12 हजार रुपये देगी. योजना के लिए सरकार ने 60 हजार करोड़ रुपए बजट का प्रावधान किया है.

CM शिवराज ने खुद भरा लाडली बहना योजना के लाभार्थी का आवेदनमुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गृह विधानसभा क्षेत्र बुधनी पहुंचे. उन्‍होंने लाडली बहना योजना के लिए चल रहे शिविर का भी निरीक्षण किया. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी)
सीहोर. मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गृह विधानसभा क्षेत्र बुधनी पहुंचे. चैत्र नवरात्रि में सीहोर जिला अंतर्गत गृह विधानसभा बुधनी के सलकनपुर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने धर्मपत्नी साधना सिंह के साथ कुलदेवी मां विजयासन की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया. उन्होंने देवी विजयासन की संध्याकालीन आरती में भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देवी विजयासन से देश एवं प्रदेश के नागरिकों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की. इस मौके पर वह लाडली बहना योजना के लिए चलाए जा रहे शिविर में भी पहुंचे.

इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान सलकनपुर ग्राम पंचायत परिसर में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के शिविर में पहुंचे. मुख्यमंत्री ने बहनों को योजना में आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी देने के उद्देश्य से वहां मौजूद पूजा मालवीय का आवेदन स्वयं अपने हाथों से भरा. इस आवेदन की समस्त प्रक्रिया पूर्ण कर उन्हें पावती भी दी. इस दौरान पूजा मालवीय ने मुख्यमंत्री को रक्षासूत्र बांधा और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की. मुख्यमंत्री ने भी बहन पूजा को मिठाई खिलाई.
चुनावी साल में महंगाई का झटका, बिहार के बाद मध्य प्रदेश में महंगी हुई बिजली, जानें नई दरें 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर कहा कि यह योजना हमारी बहनों के जीवन में बदलाव करेगी. अब बहनें आर्थिक रूप से मजबूत होंगी और वह बेहतर तरीके से अपना जीवन यापन कर सकेंगी. सीएम ने कहा कि प्रदेश में सभी बहनों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा. महिलाओं की आर्थिक स्थिति को बेहतर करने की योजना के तहत मध्‍य प्रदेश सरकार ने लाडली बहना योजना प्रारंभ की है.

About the Author

Manish Kumar
हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स ग्रुप से पत्रकारिता की शुरुआत की और दैनिक भास्‍कर, दैन‍िक जागरण और जनसत्‍ता होते हुए फिलहाल नेटवर्क 18 ग्रुप में कार्यरत हूं. मेरा इंट्रेस्‍ट खासतौर पर संवैधानिक, आर्थिक और अंतरराष्‍ट्रीय ...और पढ़ें
हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स ग्रुप से पत्रकारिता की शुरुआत की और दैनिक भास्‍कर, दैन‍िक जागरण और जनसत्‍ता होते हुए फिलहाल नेटवर्क 18 ग्रुप में कार्यरत हूं. मेरा इंट्रेस्‍ट खासतौर पर संवैधानिक, आर्थिक और अंतरराष्‍ट्रीय ... और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh
CM शिवराज ने खुद भरा लाडली बहना योजना के लाभार्थी का आवेदन
और पढ़ें