Advertisement

पेंच टाइगर रिजर्व की ये सुपर मॉम है 16 बच्चों की अम्मा, जलवा देख हो जाएंगे रोमांचित Video

Last Updated:

Wildlife news : पेंच टाइगर रिजर्व में अब प्रमुख मादा होने की जिम्मेदारी कॉलर वाली बाघिन की बेटी पाटदेव संभालती नजर आ रही है. पाटदेव बाघिन अपनी मां कॉलर वाली बाघिन की तरह ही बाघों का कुनबा बढ़ाने में अहम योगदान दे रही है. इसके अब तक 16 शावक हो चुके हैं.

पेंच टाइगर रिजर्व की ये सुपर मॉम है 16 बच्चों की अम्मा, देखिए इसका जलवाराजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज में बनी सड़क को बंद करा दिया गया है. File Photo
सिवनी. सिवनी पेंच टाइगर रिजर्व में इन दिनों ऐसी रौनक है जिसे देखकर हर किसी का दिल खुश हो रहा है. बाघों की अम्मा अपने कुनबे के साथ जंगल में घूम रही है. वयस्क हो चुके टाइगर (Tiger) खूब मस्ती कर रहे हैं. सैलानियों को रोमांच का अद्भुत नजारा देखने मिल रहा है.

सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व में एक नयी सुपर मॉम बन गयी है. ये है पाटदेव बाघिन. पाटदेव वर्ल्ड फेमस कॉलर वाली बाघिन की बेटी है. ये खुद भी अब तक 16 शावकों को जन्म दे चुकी है.
16 बच्चों की मां
पेंच टाइगर रिजर्व में अब प्रमुख मादा होने की जिम्मेदारी कॉलर वाली बाघिन की बेटी पाटदेव संभालती नजर आ रही है. पाटदेव बाघिन अपनी मां कॉलर वाली बाघिन की तरह ही बाघों का कुनबा बढ़ाने में अहम योगदान दे रही है. कॉलर वाली बाघिन ने अपने तीसरे लिटर में पांच शावकों को जन्म दिया था. उनमें से एक यही T4 पाटदेव बाघिन है. इसका जन्म अक्टूबर 2010 में हुआ था. T4 का नाम पाटदेव इसलिए पड़ा क्योंकि इसने अपनी मां कॉलर वाली बाघिन से अलग होने पाटदेव क्षेत्र में अपनी टेरिटरी बना ली है. क्षेत्र की वजह से इसे पहचाना जाने लगा. ये 10 साल की है इसने सबसे पहले 2014 में 4 शावकों को जन्म दिया. इसके बाद 2017 में फिर 4 शावक हुए. उसके बाद 2019 में 3 शावकों जन्म दिया. चौथी बार 2020 में बाघिन के 5 शावक और हुए. इस तरह पाटदेव अब तक कुल 16 बच्चों की मां बन चुकी है.

शावकों के साथ मस्ती
फिलहाल बाघिन अपने साल भर के पांच शावकों के साथ पेंच टाइगर रिजर्व के जंगल में घूम रही है. पर्यटक इसमें इसकी मां कॉलर वाली बाघिन की परछाई देखते हैं. पाटदेव बाघिन भी अपनी मां कॉलर वाली बाघिन की तरह शावकों को पालने में निपुण है. बाघो के कुनबे को बढ़ाने का सिलसिला जो कॉलर वाली बाघिन ने शुरू किया था। पाटदेव बाघिन उसे आगे बढ़ा रही है. उसने अपनी मां की परंपरा को कायम रखा है.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh
पेंच टाइगर रिजर्व की ये सुपर मॉम है 16 बच्चों की अम्मा, देखिए इसका जलवा
और पढ़ें