पेंच टाइगर रिजर्व की ये सुपर मॉम है 16 बच्चों की अम्मा, जलवा देख हो जाएंगे रोमांचित Video
Author:
Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:
Wildlife news : पेंच टाइगर रिजर्व में अब प्रमुख मादा होने की जिम्मेदारी कॉलर वाली बाघिन की बेटी पाटदेव संभालती नजर आ रही है. पाटदेव बाघिन अपनी मां कॉलर वाली बाघिन की तरह ही बाघों का कुनबा बढ़ाने में अहम योगदान दे रही है. इसके अब तक 16 शावक हो चुके हैं.

सिवनी. सिवनी पेंच टाइगर रिजर्व में इन दिनों ऐसी रौनक है जिसे देखकर हर किसी का दिल खुश हो रहा है. बाघों की अम्मा अपने कुनबे के साथ जंगल में घूम रही है. वयस्क हो चुके टाइगर (Tiger) खूब मस्ती कर रहे हैं. सैलानियों को रोमांच का अद्भुत नजारा देखने मिल रहा है.
सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व में एक नयी सुपर मॉम बन गयी है. ये है पाटदेव बाघिन. पाटदेव वर्ल्ड फेमस कॉलर वाली बाघिन की बेटी है. ये खुद भी अब तक 16 शावकों को जन्म दे चुकी है.
16 बच्चों की मां
पेंच टाइगर रिजर्व में अब प्रमुख मादा होने की जिम्मेदारी कॉलर वाली बाघिन की बेटी पाटदेव संभालती नजर आ रही है. पाटदेव बाघिन अपनी मां कॉलर वाली बाघिन की तरह ही बाघों का कुनबा बढ़ाने में अहम योगदान दे रही है. कॉलर वाली बाघिन ने अपने तीसरे लिटर में पांच शावकों को जन्म दिया था. उनमें से एक यही T4 पाटदेव बाघिन है. इसका जन्म अक्टूबर 2010 में हुआ था. T4 का नाम पाटदेव इसलिए पड़ा क्योंकि इसने अपनी मां कॉलर वाली बाघिन से अलग होने पाटदेव क्षेत्र में अपनी टेरिटरी बना ली है. क्षेत्र की वजह से इसे पहचाना जाने लगा. ये 10 साल की है इसने सबसे पहले 2014 में 4 शावकों को जन्म दिया. इसके बाद 2017 में फिर 4 शावक हुए. उसके बाद 2019 में 3 शावकों जन्म दिया. चौथी बार 2020 में बाघिन के 5 शावक और हुए. इस तरह पाटदेव अब तक कुल 16 बच्चों की मां बन चुकी है.
पेंच टाइगर रिजर्व में अब प्रमुख मादा होने की जिम्मेदारी कॉलर वाली बाघिन की बेटी पाटदेव संभालती नजर आ रही है. पाटदेव बाघिन अपनी मां कॉलर वाली बाघिन की तरह ही बाघों का कुनबा बढ़ाने में अहम योगदान दे रही है. कॉलर वाली बाघिन ने अपने तीसरे लिटर में पांच शावकों को जन्म दिया था. उनमें से एक यही T4 पाटदेव बाघिन है. इसका जन्म अक्टूबर 2010 में हुआ था. T4 का नाम पाटदेव इसलिए पड़ा क्योंकि इसने अपनी मां कॉलर वाली बाघिन से अलग होने पाटदेव क्षेत्र में अपनी टेरिटरी बना ली है. क्षेत्र की वजह से इसे पहचाना जाने लगा. ये 10 साल की है इसने सबसे पहले 2014 में 4 शावकों को जन्म दिया. इसके बाद 2017 में फिर 4 शावक हुए. उसके बाद 2019 में 3 शावकों जन्म दिया. चौथी बार 2020 में बाघिन के 5 शावक और हुए. इस तरह पाटदेव अब तक कुल 16 बच्चों की मां बन चुकी है.
MP: सिवनी पेंच टाइगर रिजर्व की पाटदेव बाघिन अब तक 16 शावकों को जन्म दे चुकी है। फिलहाल बाघिन अपने साल भर के पांच शावकों के साथ पेंच टाइगर रिजर्व के जंगल मे विचरण कर रही है। ये सिवनी पेंच टाइगर रिजर्व की वर्ल्ड फेमस सुपर मॉम, कॉलर वाली बाघिन की बेटी है. pic.twitter.com/H8894583X8— Nikhil Suryavanshi (@NikhilEditor) February 10, 2022
शावकों के साथ मस्ती
फिलहाल बाघिन अपने साल भर के पांच शावकों के साथ पेंच टाइगर रिजर्व के जंगल में घूम रही है. पर्यटक इसमें इसकी मां कॉलर वाली बाघिन की परछाई देखते हैं. पाटदेव बाघिन भी अपनी मां कॉलर वाली बाघिन की तरह शावकों को पालने में निपुण है. बाघो के कुनबे को बढ़ाने का सिलसिला जो कॉलर वाली बाघिन ने शुरू किया था। पाटदेव बाघिन उसे आगे बढ़ा रही है. उसने अपनी मां की परंपरा को कायम रखा है.
फिलहाल बाघिन अपने साल भर के पांच शावकों के साथ पेंच टाइगर रिजर्व के जंगल में घूम रही है. पर्यटक इसमें इसकी मां कॉलर वाली बाघिन की परछाई देखते हैं. पाटदेव बाघिन भी अपनी मां कॉलर वाली बाघिन की तरह शावकों को पालने में निपुण है. बाघो के कुनबे को बढ़ाने का सिलसिला जो कॉलर वाली बाघिन ने शुरू किया था। पाटदेव बाघिन उसे आगे बढ़ा रही है. उसने अपनी मां की परंपरा को कायम रखा है.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें