Advertisement

मप्र क्रिकेट अकादमी का नया सत्र प्रारंभ, 24 खिलाड़ियों को मदनलाल दे रहे  ट्रेनिंग

Last Updated:

मध्यप्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश की क्रिकेट प्रतिभाओं के निखारने के लिए शिवपुरी में मप्र क्रिकेट अकादमी का नया सत्र शुरू कर दिया गया है.

मप्र क्रिकेट अकादमी का नया सत्र प्रारंभ, 24 खिलाड़ियों को मदनलाल दे रहे  ट्रेनिंगमप्र राज्य पुरुष क्रिकेट अकादमी शिवपुरी में प्रशिक्षण लेते क्रिकेटर.
मध्यप्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश की क्रिकेट प्रतिभाओं के निखारने के लिए शिवपुरी में मप्र क्रिकेट अकादमी का नया सत्र शुरू कर दिया गया है. शिवपुरी के माधवराव सिंधिया खेल स्टेडियम में संचालित इस अकादमी के नए बैच में प्रदेश के विभिन्न जिलों से इस साल चयनित 24 खिलाड़ियों को क्रिकेट की बारिकियां सिखाई जा रही हैं. अकादमी में मध्यप्रदेश क्रिकेट अकादमी के चीफ कोच पूर्व टेस्ट खिलाड़ी मदनलाल कोचिंग दे रहे हैं.

मप्र राज्य पुरुष क्रिकेट अकादमी शिवपुरी के नवीन सत्र के लिए पिछले दिनों श्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन ट्रायल के माध्यम से किया गया था. खेल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पूरे प्रदेश में पिछले दिनों चली चयन प्रक्रिया में 2600 खिलाड़ियों ने भाग लिया. इसके बाद इस अकादमी के लिए श्रेष्ठ 24 खिलाड़ियों का चयन किया गया. सुबह व शाम की पाली में इन खिलाड़ियों को अकादमी में क्रिकेट की बारिकियां सिखाई जा रही हैं.

कोच की भूमिका निभा रहे अकादमी के प्रमुख कोच और पूर्व टेस्ट क्रिकेटर मदनलान ने बताया कि इस अकादमी के माध्यम से वह प्रदेश की क्रिकेट प्रतिभाओं को तैयार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मप्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है. केवल इन प्रतिभाओं को उभारकर तैयार करने की जरुरत है और यही काम मप्र खेल विभाग की ओर से शिवपुरी अकादमी में किया जा रहा है.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh
मप्र क्रिकेट अकादमी का नया सत्र प्रारंभ, 24 खिलाड़ियों को मदनलाल दे रहे  ट्रेनिंग
और पढ़ें