Rebellion in BJP : बीजेपी में नागदा खाचरौद सीट पर बगावत, तेज बहादुर के खिलाफ बागी हुए लोकेंद्र मेहता
Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:
MP Elections : उज्जैन जिले की नागदा खाचरौद में बीजेपी से तेज बहादुर सिंह को टिकट मिलने के बाद ओबीसी मोर्चा के कार्यकारी सदस्य लोकेंद्र मेहता बाग़ी हो गए हैं. लोकेंद्र मेहता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी. नागदा में देर रात तेज बहादुर सिंह को टिकट मिलने के बाद उनके समर्थक खुशियां मना रहे थे तो वहीं लोकेंद्र मेहता के एक समर्थक का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसमें नगर पालिका उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा सहित पार्षद महेंद्र सिंह, शशि मावर, शिवा पोरवाल, सुमित यादव सहित अन्य महिला पार्षदों ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने की बात कही. इन को लेकर अभी किसी का आधिकरिक बयान सामने नहीं आया है.

रिपोर्ट- अजय कुमार पटवा
उज्जैन. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले टिकट वितरण को लेकर बीजेपी में असंतोष भी दिख रहा है. तराना और घटिया सीट से पार्टी के घोषित प्रत्याशियों के खिलाफ आक्रोश फूटने के बाद अब नागदा खाचरौद में बगावत हो गयी है. बीजेपी ने इस सीट से तेज बहादुर सिंह चौहान को टिकट दिया है. इसके विरोध में लोकेंद्र मेहता बागी हो गए. उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया.
विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों लगातार प्रचार में जोर-शोर से लगी हुई हैं. बीजेपी अपने 79 प्रत्याशियों की तीन सूची जारी कर चुकी है. इसमें पहली दो सूची में 39-39 और आज जारी सूची में एक प्रत्याशी का नाम था. पहली सूची में तराना से ताराचंद गोयल को विधायक पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया था वहीं घटिया से पूर्व विधायक सतीश मालवीय को दोबारा टिकट दिया. लेकिन जैसे ही नाम सामने आए तो तराना और घटिया दोनों ही जगह उम्मीदवारों के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गया था.
बीजेपी में बगावत
यही हाल दूसरी सूची घोषित होने के बाद हुआ. भाजपा ने सोमवार को जिन 39 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की उसमें नागदा खाचरोद से डॉक्टर तेज बहादुर सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाया गया है लेकिन अब नागदा खाचरौद में भी विरोध के सुर उठाने लगे हैं. टिकट की घोषणा होते ही नागदा इस सीट पर कई दिन से दावेदारी कर रहे लोकेंद्र मेहता ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है.
यही हाल दूसरी सूची घोषित होने के बाद हुआ. भाजपा ने सोमवार को जिन 39 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की उसमें नागदा खाचरोद से डॉक्टर तेज बहादुर सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाया गया है लेकिन अब नागदा खाचरौद में भी विरोध के सुर उठाने लगे हैं. टिकट की घोषणा होते ही नागदा इस सीट पर कई दिन से दावेदारी कर रहे लोकेंद्र मेहता ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है.
ये भी पढ़ें- MP Elections : रणदीप सुरजेवाला बोले- बीजेपी की दूसरी सूची शिवराज और सिंधिया का षड़यंत्र
इधर जश्न-उधर इस्तीफे की धमकी
उज्जैन जिले की नागदा खाचरौद में बीजेपी से तेज बहादुर सिंह को टिकट मिलने के बाद ओबीसी मोर्चा के कार्यकारी सदस्य लोकेंद्र मेहता बाग़ी हो गए हैं. लोकेंद्र मेहता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी. नागदा में देर रात तेज बहादुर सिंह को टिकट मिलने के बाद उनके समर्थक खुशियां मना रहे थे तो वहीं लोकेंद्र मेहता के एक समर्थक का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसमें नगर पालिका उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा सहित पार्षद महेंद्र सिंह, शशि मावर, शिवा पोरवाल, सुमित यादव सहित अन्य महिला पार्षदों ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने की बात कही. इन को लेकर अभी किसी का आधिकरिक बयान सामने नहीं आया है.
उज्जैन जिले की नागदा खाचरौद में बीजेपी से तेज बहादुर सिंह को टिकट मिलने के बाद ओबीसी मोर्चा के कार्यकारी सदस्य लोकेंद्र मेहता बाग़ी हो गए हैं. लोकेंद्र मेहता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी. नागदा में देर रात तेज बहादुर सिंह को टिकट मिलने के बाद उनके समर्थक खुशियां मना रहे थे तो वहीं लोकेंद्र मेहता के एक समर्थक का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसमें नगर पालिका उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा सहित पार्षद महेंद्र सिंह, शशि मावर, शिवा पोरवाल, सुमित यादव सहित अन्य महिला पार्षदों ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने की बात कही. इन को लेकर अभी किसी का आधिकरिक बयान सामने नहीं आया है.
अब निर्दलीय लड़ेंगे लोकेंद्र मेहता
उज्जैन जिले के नागदा खाचरौद से निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी पर लोकेंद्र मेहता ने कहा विधि प्रकोष्ठ में पूर्व जिला संयोजक रहने के साथ साथ पार्टी में बीते 30 वर्ष से सक्रिय सदस्य और आरएसएस से जुड़कर कई गतिविधियों में शामिल रहा. कई दिन से चुनाव में टिकट की मांग कर रहा था लेकिन एकाएक इस तरह से तेज बहादुर सिंह का नाम सामने आने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. इस बात की सूचना पार्टी पदाधिकारियों को भी दे दी है.
उज्जैन जिले के नागदा खाचरौद से निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी पर लोकेंद्र मेहता ने कहा विधि प्रकोष्ठ में पूर्व जिला संयोजक रहने के साथ साथ पार्टी में बीते 30 वर्ष से सक्रिय सदस्य और आरएसएस से जुड़कर कई गतिविधियों में शामिल रहा. कई दिन से चुनाव में टिकट की मांग कर रहा था लेकिन एकाएक इस तरह से तेज बहादुर सिंह का नाम सामने आने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. इस बात की सूचना पार्टी पदाधिकारियों को भी दे दी है.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें