Advertisement

गले पर निशान, चिता से उठे सवाल! उज्जैन में 12 साल की बच्ची की संदिग्ध मौत, पुलिस ने सौतेली मां को किया गिरफ्तार

Last Updated:

Ujjain News: उज्जैन के माकड़ौन गांव में 12 साल की बालिका मधु बागड़ी की संदिग्ध मौत और चुपचाप किए गए अंतिम संस्कार ने सनसनी फैला दी है. पुलिस को शक है कि यह हत्या हो सकती है. सौतेली मां की हिरासत से जांच गंभीर मोड़ पर है.

ख़बरें फटाफट
गूगल पर
News18 चुनें
X
title=

उज्जैन. मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के माकड़ौन गांव में सनसनीखेज मामला सामने आया, जिसे सुनके ही कई लोग हैरान रह गए. दरअसल, गांव में ही एक मासूम बच्ची का जल्दबाजी में अंतिम संस्कार कर दिया. बच्ची की मृत्यु से पूरा गांव चौक गया. हर कोई यही सवाल करने लगा आखिर बच्ची को हुआ क्या था और ऐसी क्या जल्दी थी अंतिम संस्कार की, शक के आधार पर जब उज्जैन पुलिस को सुचना दी, तो पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुट गईं.

दरअसल, पूरा मामला माकड़ौन थाना क्षेत्र के रावनखेड़ी का है. यहा गांव में एक 12 वर्षीय बालिका मधु बागड़ी की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही उसका ताबड़तोड़ अंतिम संस्कार कर दिया. इस पूरे मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है.

पुलिस और एफएसएल टीम पहुंची गांव
जैसे ही पुलिस को मामले की जानकारी लगी बिना देर किए पुलिस और एफएसएल टीम गांव पहुंची और चिता से महत्वपूर्ण सैंपल इकट्ठा किए. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बालिका की सौतेली मां को हिरासत में ले लिया है, जबकि पिता और अन्य परिजनों से पूछताछ जारी है. पुलिस के अनुसार, अंतिम संस्कार के दौरान पड़ोसियों ने बच्ची के गले पर काले निशान देखे थे, जिसके बाद उन्होंने उसका वीडियो बना लिया था. ये वीडियो पुलिस के पास भी पहुंच चुके है.
पहली पत्नी की मृत्यु के बाद की दूसरी शादी
गांव वालों के अनुसार, बालाराम की पहली पत्नी का देहांत चार वर्ष पूर्व हो गया था. इसके बाद उसने दूसरी महिला से विवाह कर लिया. पहली पत्नी से उसकी एक बेटी मधु थी, जो कुछ समय से अपने मामा के घर दूसरे गांव में रह रही थी. तीन महीने पहले बालाराम ने मधु को अपने पास बुला लिया था. वह अक्सर बकरी चराने जाया करती थी.
बालिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से उठा सवाल 
उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस को इस मामले में कुछ अहम इनपुट मिले थे, जिनके आधार पर जांच शुरू की गई. उन्होंने कहा कि बालिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत और तत्काल अंतिम संस्कार ने इस पूरे मामले को संदेहास्पद बना दिया है. फिलहाल पुलिस हत्या की संभावना से इनकार नहीं कर रही है और सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है. अधिकारियों के मुताबिक, अगले एक-दो दिनों में मामले का खुलासा किया जा सकता है.

About the Author

Anuj Singh
Anuj Singh serves as a Content Producer for Local 18 at News18, bringing over one years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology.He has worked as...और पढ़ें
Anuj Singh serves as a Content Producer for Local 18 at News18, bringing over one years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology.He has worked as... और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh
गले पर निशान, चिता से उठे सवाल! उज्जैन में 12 साल की बच्ची की संदिग्ध मौत
और पढ़ें