Advertisement

उद्धव और शिंदे गुट अभी नहीं कर सकेंगे शिवसेना का नाम और चुनाव चिह्न का इस्तेमाल, चुनाव आयोग ने लगाई रोक

Last Updated:

चुनाव आयोग की ओर से पारित अंतरिम आदेश में कहा गया है कि अंधेरी पूर्व उपचुनाव में दोनों समूहों में से किसी को भी 'शिवसेना' के लिए आरक्षित 'धनुष और तीर' के चुनाव चिह्न का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके लिए दोनों गुटों को चुनाव चिह्न की एक लिस्ट सौंपी जाएगी, जिसमें से उन्हें अपना चुनाव चिह्न चुनकर आयोग को सूचित करना होगा.

उद्धव और शिंदे गुट नहीं कर सकेंगे शिवसेना के नाम और चुनाव चिह्न का इस्तेमालउद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच शिवसेना पर अधिकार को लेकर लड़ाई जारी है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. शिवसेना पर अधिकार को लेकर उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच जारी लड़ाई के बीच चुनाव आयोग ने बड़ा कदम उठाया है. आयोग ने अंधेरी पूर्व सीट पर होने वाले आगामी विधानसभा उपचुनाव में शिवसेना के दोनों गुटों द्वारा पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है.

चुनाव आयोग की ओर से पारित अंतरिम आदेश में कहा गया है कि, अंधेरी पूर्व उपचुनाव में दोनों समूहों में से किसी को भी ‘शिवसेना’ के लिए आरक्षित ‘धनुष और तीर’ के चुनाव चिह्न का उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी.

इसमें कहा गया है कि आगामी उपचुनाव के लिए दोनों समूहों को चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचित चुनाव चिह्नों की सूची दी जाएगी, जिसमें से दोनों गुट अलग-अलग प्रतीकों को चुन सकते हैं. आयोग ने इसके साथ ही दोनों समूहों को 10 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे तक अपना चुनाव चिह्न चुनकर जानकारी देने को कहा है.
बता दें कि मुंबई में अंधेरी (ईस्ट) विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जिसका नतीजा 6 नवंबर को सामने आएगा. इस उपचुनाव को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले धड़े की लोकप्रियता की पहली परीक्षा के रूप में देखा जा रहा है. ऐसे में दोनों ही धड़ों ने पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘धनुष बाण’ पर दावा किया. यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा, जिसने चुनाव आयोग को इस मामले पर फैसले की अनुमति दी थी.
इस सीट का प्रतिनिधित्व शिवसेना के दिवंगत विधायक रमेश लटके करते थे. लगातार दो बार से इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे लटके का इस साल मई में निधन हो गया था, जिससे यह सीट खाली हो गई थी. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिंदे गुट ने मुंबई नगर निगम के पूर्व पार्षद मुरजी पटेल को उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के दिवंगत लटके की पत्नी रुतुजा लटके को इस सीट से उम्मीदवार बनाने की संभावना है. (भाषा इनपुट के साथ)

About the Author

Saad Bin Omer
Saad Bin Omer is working as Deputy News Editor with News18 Hindi Website. After handling home page for four years he is currently working in Uttar Pradesh Team. He has more than 12 years of experience in Digita...और पढ़ें
Saad Bin Omer is working as Deputy News Editor with News18 Hindi Website. After handling home page for four years he is currently working in Uttar Pradesh Team. He has more than 12 years of experience in Digita... और पढ़ें
homemaharashtra
उद्धव और शिंदे गुट नहीं कर सकेंगे शिवसेना के नाम और चुनाव चिह्न का इस्तेमाल
और पढ़ें