मैं शाम तक आ रहा हूं… देवेंद्र फडणवीस ने जीत के बाद मिलाया फोन, मां-बेटे की बातचीत ला देगी चेहरे पर चमक
Written by:
Last Updated:
Devendra Fadnavis Call Mother: देवेंद्र फडणवीस का महाराष्ट्र का अगला सीएम बनना अब लगभग तय माना जा रहा है. महाराष्ट्र चुनाव 2024 में जीत के बाद उन्होंने अपनी मां सरिता फडणवीस को फोन मिलाया और शाम तक घर लौटने का वादा किया.

Devendra Fadnavis Call Mother: महाराष्ट्र चुनाव 2024 में बंपर जीत के बाद अब यह लगभग साफ हो गया है कि सबसे बड़े दल के रूप में बीजेपी के सामने आने के बाद देवेंद्र फडणवसी सीएम पद की शपथ लेंगे. नतीजों से संतुष्ट फडणवीस ने शनिवार सुबह मां को फोन मिलाया और जीत के बाद उनका आर्शीवाद लिया. इस दौरान उन्होंने पहले फोन पर मां को नतीजों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि मां, मैं सारे काम निपटाने के बाद आपके पास शाम तक आ रहा हूं. देवेंद्र फडणवीस मूल रूप से नागपुर के रहने वाले हैं. उन्होंने नागपुर वेस्ट सीट से बंपर जीत दर्ज की है.
महाराष्ट्र चुनाव नतीजों के अनुसार, बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन फिर सत्ता में वापसी कर रही है. अबतक महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से 204 पर महायुति गठबंधन आगे चल रहा है. विपक्षी महा विकास अघाड़ी महज 47 सीटों पर ही जीतता नजर आ रहा है. महायुति अबतक के रुणनों में 215 सीटों पर और एमवीए 62 सीटों पर आगे चल रहा है. राज्य में बीजेपी अकेले 124 सीटों पर आगे चल रही है. गठबंधन में उसके साथी शिवसेना शिंदे गुट को 56 और एनसीपी अजित पवार गुट को 37 सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं.
Watch: In the first video from Sagar Bungalow, BJP Nagpur South West candidate Devendra Fadnavis is seen smiling and meeting with BJP workers pic.twitter.com/2H7RVxvFsG— IANS (@ians_india) November 23, 2024
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के 2019 के नतीजों में बीजेपी और शिवसेना के गठबंधन को बहुमत मिला था. हालांकि तब सीएम पद को लेकर दोनों पार्टियों के बीच पेंच फंस गया था. इसके बाद पहले उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई. बाद में शिवसेना से ही टूटकर बने शिंदे गुट ने बीजेपी के समर्थन से साल 2022 में महाराष्ट्र में सरकार बनाई थी. बाद में एनसीपी से अलग होकर अजित पवार भी महायुति सरकार में शामिल हो गए थे. महाराष्ट्र चुनाव 2024 से पहले यह तय हुआ था कि महायुति में जिस पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें मिलेंगी, वहीं सीएम बनेगा. ऐसे में अब देवेंद्र फडणवीस को बड़ी जिम्मेदारी मिलना तय है.
About the Author
Sandeep Gupta
पत्रकारिता में करीब 14 साल से सक्रिय. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण, पंजाब केसरी और जी समूह की वेबसाइट क्रिकेट कंट्री/ इंडिया डॉट कॉम में काम किया. इस दौ...और पढ़ें
पत्रकारिता में करीब 14 साल से सक्रिय. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण, पंजाब केसरी और जी समूह की वेबसाइट क्रिकेट कंट्री/ इंडिया डॉट कॉम में काम किया. इस दौ... और पढ़ें
और पढ़ें