मुंबई के इस इलाके में अचानक फटा पाइप, पानी के बहाव से 4 घर तबाह, स्थिति देख BMC हुई अलर्ट
Last Updated:
आज दोपहर में हुए इस हादसे में गौतम नगर के कुछ निवासियों का घर टूट गया. पानी के तेज बहाव से चार से पांच घर देखते ही देखते टूट गये. जिन लोगों के घर टूटे हैं, वो अभी बेघर होकर सड़क पर खड़े हैं. घरों के अलावा पानी के तेज बहाव के कारण दो रिक्शा भी टूट गये.
विश्वजीत सिंह /मुंबई:- मुंबई के पवई इलाके में 23 अगस्त 2024 की सुबह पानी की पाइप फटने से कई घर टूट गए. यह घटना दिन में दोपहर 1 बजे के करीब हुई. पानी का बहाव इतना तेज था कि देखते ही देखते पक्के मकान कुछ ही मिनट में ढ़ेर हो गए. दरअसल यह कोई नार्मल पाइप नहीं था, बल्कि मुंबई भर में पानी सप्लाई करने के लिए इस्तेमाल होने वाला पाइप लाइन था. एक पाइप के फट जाने से यह हादसा हुआ. बता दें कि पवई के गौतम नगर इलाके का ये पाइप फटा है.
घटना में कुछ घर और वाहनों को नुकसान
आज दोपहर में हुए इस हादसे में गौतम नगर के कुछ निवासियों का घर टूट गया. पानी के तेज बहाव से चार से पांच घर देखते ही देखते टूट गये. जिन लोगों के घर टूटे हैं, वो अभी बेघर होकर सड़क पर खड़े हैं. घरों के अलावा पानी के तेज बहाव के कारण दो रिक्शा भी टूट गये. इस घटना के आधे घंटे बाद ही बीएमसी ने इस पूरे मामले को संभाल लिया.
5 से 6 लोग हुए घायल
इस घटना के दौरान वहां उपस्थित कुछ लोग घायल भी हुए हैं. घायलों की संख्या पाँच से छ: है. हालांकि किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ. सड़क पर घर के टूटे हिस्से पड़े हुए हैं. जिनके घर टूट गये, उनके रहने का अब कोई ठिकाना नहीं है.
इस घटना के दौरान वहां उपस्थित कुछ लोग घायल भी हुए हैं. घायलों की संख्या पाँच से छ: है. हालांकि किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ. सड़क पर घर के टूटे हिस्से पड़े हुए हैं. जिनके घर टूट गये, उनके रहने का अब कोई ठिकाना नहीं है.
और पढ़ें