Advertisement

बारिश आई मोहब्बत बरसी... हिन्दू-मुस्लिम कपल ने साथ रचाई शादी, वलीमा के स्टेज पर पवित्र अग्नि के सात फेरे

Written by:
Last Updated:

Pune News in Hindi: पुणे में एक ही हॉल में हिंदू और मुस्लिम जोड़ों की शादी हुई. बारिश के कारण मुस्लिम परिवार ने हॉल साझा किया. दोनों परिवारों ने रस्में और भोजन साथ किया. यह शादी इस वक्‍त सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी हुई है.

हिन्दू-मुस्लिम कपल ने साथ रचाई शादी, वलीमा के स्टेज पर लिए सात फेरेपुणे में दो कपल की एक ही हॉल में शादी हुई. (Social Media)
पुणे. टीवी डिबेट और सोशल मीडिया पर हमने और आपने हिन्‍दू मुस्लिम झगड़ों की बातें जरूर देखी और सुनी होंगी लेकिन असल जीवन में इन चीजों की कितनी अहमियत है वो पुणे के दो शादीशुदा जोड़ों और उनके परिवारों ने मिलकर दिखा दिया. एक ही हॉल में एक ही वक्‍त पर एक हिन्‍दू और एक मुस्लिम कपल की शादी हुई. इस घटना ने दिखा दिया कि लोगों के बीच अभी भी काफी भाई-चारा है, जो सोशल मीडिया की भेड़-चाल से कहीं ऊपर है. पेश मामले में बारिश से शादी की रस्मों में खलल पड़ने की आशंका के बीच एक मुस्लिम परिवार एक हिंदू परिवार की मदद को आगे आया और उसके साथ शादी का हॉल साझा किया.

वलीमा समारोह हो रहा था आयोजन

पुणे के वानवोरी इलाके के एक हॉल में मंगलवार शाम एक मुस्लिम जोड़े का ‘वलीमा’ आयोजित किया जा रहा था, तभी पास के लॉन में शादी के बंधन में बंधने जा रहे एक हिंदू जोड़े को बारिश की वजह से रस्मों में खलल पड़ने की चिंता सताने लगी. अलंकरण लॉन में संस्कृति कवाडे पाटिल और नरेंद्र गलांडे पाटिल की शादी की रस्में शाम 6.56 बजे शुरू होनी थी, लेकिन अचानक बारिश होने लगी. गलांडे पाटिल परिवार के एक सदस्य ने बताया, “विवाह स्थल के आसपास अफरातफरी मची हुई थी. पास में ही एक हॉल में वलीमा समारोह का आयोजन किया जा रहा था. हमने काजी परिवार से ‘सप्तपदी’ की रस्म के लिए कुछ देर उस हॉल का इस्तेमाल करने की इजाजत देने का अनुरोध किया.”

फौरन कर दिया स्‍टेज खाली…

गलांडे पाटिल परिवार के सदस्य ने बताया कि मुस्लिम परिवार फौरन मदद के लिए तैयार हो गया और स्टेज खाली कर दिया. उसने कहा, “यहां तक कि उनके मेहमानों ने भी स्टेज पर रस्मों से जुड़ी तैयारियां करने में हमारी मदद की. रस्में एक-दूसरे की परंपराओं के लिए पूरे सम्मान के साथ अदा की गईं.” गलांडे पाटिल परिवार के सदस्य के मुताबिक, रस्में पूरी होने के बाद दोनों परिवारों और उनके मेहमानों ने साथ में भोजन का लुत्फ उठाया. उसने बताया कि नवविवाहित मुस्लिम जोड़े माहीन और मोहसिन काजी ने स्टेज पर नरेंद्र और संस्कृति के साथ तस्वीरें खिंचवाईं.

About the Author

Sandeep Gupta
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और... और पढ़ें
homemaharashtra
हिन्दू-मुस्लिम कपल ने साथ रचाई शादी, वलीमा के स्टेज पर लिए सात फेरे
और पढ़ें