गर्ल्स हॉस्टल में लड़कियों को रोज-रोज मिलता था एक सामान, वाइस चांसलर तक पहुंची बात, फिर
Written by:
Last Updated:
Pune University Girls Hostel News: पुणे विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में बड़ी संख्या में शराब की बोतलें, सिगरेट की थैलियां और अन्य सामान की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. इसके बाद शहर में हंगामा मच गया.

न्यूज18 मराठी
रिपोर्ट-प्राची केदारी
पुणे : सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में शराब की बोतलें मिलने से हड़कंप मच गया है. छात्राओं का आरोप है कि छात्रावास में बड़ी मात्रा में शराब और अन्य आपत्तिजनक सामग्री पाई गई है, जिसकी शिकायत उन्होंने कई बार अधिकारियों से की थी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई.
रिपोर्ट-प्राची केदारी
पुणे : सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में शराब की बोतलें मिलने से हड़कंप मच गया है. छात्राओं का आरोप है कि छात्रावास में बड़ी मात्रा में शराब और अन्य आपत्तिजनक सामग्री पाई गई है, जिसकी शिकायत उन्होंने कई बार अधिकारियों से की थी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई.
छात्रावास में रहने वाली एक छात्रा ने बताया कि उसने हॉस्टल में शराब की बोतलें, सिगरेट के पैकेट और अन्य आपत्तिजनक सामान देखा था. इस बारे में उसने कई बार छात्रावास की वार्डन से शिकायत की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई. तंग आकर छात्रा ने इसकी लिखित शिकायत कुलपति और रजिस्ट्रार से की है.
पढ़ें- Nagpur Violence: बाबरी वाला हश्र होगा…औरंगजेब की आड़ में अयोध्या याद दिला रहे शिंदे के नेता
इस घटना के बाद से छात्राओं में आक्रोश है. उनका सवाल है कि जब छात्रावास के गेट पर बायोमेट्रिक सिस्टम और सुरक्षा गार्ड तैनात हैं, तो इतनी बड़ी मात्रा में शराब और अन्य आपत्तिजनक सामग्री अंदर कैसे आई? छात्राओं में गुस्सा बढ़ता जा रहा है. इस घटना के बाद पूरे पुणे शहर में लोग हैरान है कि आखिर पूणे विश्वविद्यालय में हो क्या रहा है.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए कुलपति को पत्र लिखकर मामले की जांच की मांग की है. परिषद ने मांग की है कि दोषी पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. यह खबर बाहर आने के बाद छात्राओं को उम्मीद है कि कार्रवाई जल्द से जल्द होगी. और इस घटना के पीछे जो लोग हैं उन्हें पकड़ा जाएगा.
About the Author
Sumit Kumar
सुमित कुमार न्यूज़ 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले 3 सालों से यहां सेंट्रल डेस्ट टीम से जुड़े हुए हैं. उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय, भोपाल से पत्रकारिता में मास्टर...और पढ़ें
सुमित कुमार न्यूज़ 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले 3 सालों से यहां सेंट्रल डेस्ट टीम से जुड़े हुए हैं. उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय, भोपाल से पत्रकारिता में मास्टर... और पढ़ें
और पढ़ें