Advertisement

मोदी सरकार के चार साल पूरे, पीएम ने ट्विटर पर जताया जनता का आभार

Last Updated:

पीएम मोदी ने 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. सरकार के चार साल पूरे होने पर बीजेपी ट्विटर पर 'साफ नीयत सही विकास' हैशटैग ट्रेंड करा रही है.

मोदी सरकार के चार साल पूरे, पीएम ने ट्विटर पर जताया जनता का आभारप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को शनिवार को चार साल पूरे हो गए हैं. मोदी ने 2014 में 26 मई प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. अपनी सरकार के चार साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने ट्विटर पर देश की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है.

प्रधानमंत्री ने एक के बाद एक चार ट्वीट किये हैं. पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, '2014 में आज ही के दिन हम सबने साथ मिलकर भारत को ट्रांसफॉर्म करने की दिशा में काम शुरू किया. पिछले चार सालों में विकास एक बड़ा मूवमेंट चला है. हर नागरिक को अहसास हुआ है कि वह देश के विकास में अहम भूमिका निभा रहा है. 125 करोड़ जनता देश को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है.'

इसके बाद उन्होंने लिखा, 'मेरी सरकार पर विश्वास बनाए रखने के लिए मैं देश की जनता का आभारी हूं. आपका यह प्यार और समर्थन ही हमारी सरकार की प्रेरणा का स्त्रोत और ताकत है. हम इसी निष्ठा के साथ देश की सेवा करते रहेंगे.'



सरकार के चार साल पूरे होने पर बीजेपी ट्विटर पर 'साफ नीयत सही विकास' हैशटैग ट्रेंड करा रही है. इस हैशटैग के साथ पीएम ने दो और ट्वीट किये हैं. एक ट्वीट में पीएम ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सरकार की उपलब्धियां साझा की है.



वहीं उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है.



मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां बीट्रेयल दिवस मना रही हैं. कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल, ज्योतिरादित्य सिंधिया और अखिलेश यादव ने मोदी सरकार के चार साल की आलोचना करते हुए ट्वीट किये हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation
मोदी सरकार के चार साल पूरे, पीएम ने ट्विटर पर जताया जनता का आभार
और पढ़ें