Advertisement

AIUDF नेता बदरुद्दीन अजमल की असम के 7 जिलों में एंट्री बैन, CM बोले- मवेशी चोर और...

Agency:आईएएनएस
Last Updated:

असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि 'ये लोग पिछले कुछ सालों से शांत हैं. पहले बहुत कुछ करते और कहते थे, लेकिन अब स्थितियां बदल गई हैं.

बदरुद्दीन अजमल की असम के 7 जिलों में एंट्री बैन, CM बोले- मवेशी चोर और...बदरुद्दीन अजमल ने पारंपरिक वैष्णव स्कार्फ 'चेलेंग' का अपमान करके एक नए विवाद को जन्‍म दे दिया है.
लोकसभा सांसद और ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने पारंपरिक वैष्णव स्कार्फ ‘चेलेंग’ का अपमान करके एक नए विवाद को जन्‍म दे दिया है. संगठन के एक नेता मनिरुल इस्लाम बोरा के अनुसार एक सामाजिक संगठन अपर असम मुस्लिम कल्याण परिषद ने अजमल को उनके ‘कृत्य’ के लिए कड़ी चेतावनी जारी की है और असम के सात जिलों में उनके प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है.

क्या है पूरा विवाद?
उन्होंने कहा, ”एआईयूडीएफ नेता ने असमिया लोगों के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने के अलावा वैष्णव और पारंपरिक सभ्यता और संस्कृति का अपमान किया है, इसलिए, जब तक वह अपने कृत्य के लिए माफी नहीं मांग लेते, तब तक अजमल को सात जिलों-लखीमपुर, धेमाजी, तिनसुकिया, डिब्रूगढ़, जोरहाट, गोलाघाट और शिवसागर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी’
बोरा ने दावा किया कि बदरुद्दीन अजमल को असमिया परंपरा के बारे में कुछ भी नहीं पता है. वह अरब संस्कृति में पले-बढ़े हैं.
क्या बोले मुख्यमंत्री?
उधर, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी एआईयूडीएफ प्रमुख पर परोक्ष हमला बोला. उन्होंने कहा, ”बदरुद्दीन अजमल मेरे लिए एक प्रतीक हैं, व्यक्ति नहीं. जब मैं अजमल कहता हूं तो मेरा मतलब राज्य के अनगिनत दुश्मनों से है. बारपेटा लोकसभा सांसद अब्दुल खालिक भी इन अजमलों के घेरे में हैं क्योंकि उन्होंने असमिया भाषा को नजरअंदाज कर दिया’.
मुख्यमंत्री ने कहा, ”ये लोग पिछले कुछ सालों से शांत हैं. पहले बहुत कुछ करते और कहते थे. पहले की सरकारों के कार्यकाल में उन्हें कभी चेतावनी नहीं दी जाती थी, लेकिन, अब स्थिति बदल गई है. हमने बहुत सारे उपाय किए हैं. अब, अजमलों को जिहाद छेड़ने या असामियों के बारे में बुरी बातें करने के लिए हजारों बार सोचना पड़ता है. अजमल के पास फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया पर लिखने के अलावा कुछ नहीं है’.
‘मवेशी चोर और अजमल…’
उन्होंने यह भी कहा, “बदरुद्दीन अजमल नाम का व्यक्ति मेरे लिए कोई समस्या नहीं है, लेकिन मवेशी चोर और अजमल के असामाजिक तत्व वास्तविक खतरे हैं’. सरमा ने असमिया संगठनों को बदरुद्दीन अजमल के प्रति कोई सम्मान न दिखाने की भी सलाह दी. उन्होंने कहा, “जो व्यक्ति असम की संस्कृति को समझने की जहमत नहीं उठाता, वह स्पष्ट रूप से इसका अनादर करेगा. हमारे लोगों को इस तथ्य को समझना चाहिए’.इस बीच, असमिया संस्कृति का अपमान करने के आरोप में बदरुद्दीन अजमल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई.
मोरीगांव में FIR दर्ज
असम सत्र महासभा ने धुबरी सांसद के खिलाफ मोरीगांव पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई. उन्होंने दावा किया कि हाल ही में मोरीगांव जिले के लाहौरीघाट में एक बैठक के दौरान जब अजमल को ‘चेलेंग’ दिया गया तो उन्होंने अपने कंधे से उसे फेंक दिया. महासभा के सचिव बिमल चंद्र बोरकाकोटी ने कहा, “हमारे सम्मानित ‘चेलेंग’ का ऐसा अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हमने बदरुद्दीन अजमल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है’.
मोरीगांव के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, शिकायत में लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है, और आवश्यकतानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, बदरुद्दीन अजमल ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा, ”मैंने ‘चेलेंग’ कभी नहीं फेंका और मैं इसे दूसरे व्यक्ति को दे रहा था. असमिया संस्कृति के प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान है, और राज्य में कोई भी अन्य राजनेता मेरे जैसा ‘चेलेंग’ नहीं पहनता है’. एआईयूडीएफ नेता ने दावा किया कि उन्हें अनावश्यक रूप से विवाद में घसीटा गया है.

About the Author

Prabhat Upadhyay
प्रभात उपाध्याय, hindi.news18.com के साथ बतौर न्यूज एडिटर जुड़े हैं। पत्रकारिता में एक दशक से ज्यादा वक्त बिताने वाले प्रभात ने अपने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स से की थी, जहां उच्च शिक्षा और पॉलिटिकल रिप...और पढ़ें
प्रभात उपाध्याय, hindi.news18.com के साथ बतौर न्यूज एडिटर जुड़े हैं। पत्रकारिता में एक दशक से ज्यादा वक्त बिताने वाले प्रभात ने अपने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स से की थी, जहां उच्च शिक्षा और पॉलिटिकल रिप... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation
बदरुद्दीन अजमल की असम के 7 जिलों में एंट्री बैन, CM बोले- मवेशी चोर और...
और पढ़ें