Advertisement

अंशु जामसेनपा ने रचा इतिहास, चौथी बार किया एवरेस्ट फतह

Last Updated:

अरुणाचल प्रदेश की अंशु जामसेनपा ने मंगलवार को चौथी बार माउंट एवरेस्ट फतह कर इतिहास रच दिया.

अंशु जामसेनपा ने रचा इतिहास, चौथी बार किया एवरेस्ट फतहAll India Radio News‏ Twitter Handle
अरुणाचल प्रदेश की अंशु जामसेनपा ने मंगलवार को चौथी बार माउंट एवरेस्ट फतह कर इतिहास रच दिया. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं. वह दुनिया की इस सबसे ऊंची चोटी पर दोहरी चढ़ाई की कोशिश करेंगी और इसके साथ वह पांच बार एवरेस्ट फतह करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगी.

जामसेनपा दो बच्चों की मां हैं और उन्होंने 13 मई को तड़के 1.45 बजे अपनी चढ़ाई शुरू की थी और मंगलवार सुबह नौ बजे उन्होंने एवरेस्ट पहुंच कर राष्ट्रध्वज फहरा दिया. तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने इस साल दो अप्रैल को असम के गुवाहाटी में जामसेनपा को हरी झंडी दिखाकर एवरेस्ट की दोहरी चढ़ाई के लिए रवाना किया था.

जामसेनपा ने मई 2011 में दो बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई की थी और उसके बाद उन्होंने 18 मई, 2013 को एवरेस्ट फतह किया था. अगर इस बार वह अपनी दोहरी चढ़ाई में सफल हो जाती हैं, तो वह माउंट एवरेस्ट पर पांच बार चढ़ाई का रिकॉर्ड बना लेंगी. जामसेनपा के प्रवक्ता ने कहा कि अच्छी खबर यह है कि वह बिल्कुल स्वस्थ हैं और दोहरी चढ़ाई की कोशिश करेंगी.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation
अंशु जामसेनपा ने रचा इतिहास, चौथी बार किया एवरेस्ट फतह
और पढ़ें