Bhajan Lal Sharma Net Worth: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा पर है 46 लाख रुपये का कर्ज, जानें कितनी संपत्ति के मालिक
Written by:
Agency:News18India
Last Updated:
Rajasthan New CM Bhajan Lal Sharma Net Worth: भजन लाल पर 46 लाल रुपये की देनदारियां है और इन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. भजन लाल श्री कृष्ण कन्हैया एंड कंपनी के मालिक है.

राजस्थान में बीजेपी की विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के रूप में भजन लाल शर्मा के नाम पर मुहर लगाई है. 56 वर्ष वर्षीय भजन लाल ने राजस्थान की सांगानेर विधानसभा सीट से चुनाव जीता है. भजन लाल शर्मा पर एक करोड़ 50 लाख रुपये की संपत्ति है और 43 लाख 60 हजार रुपये की चल संपत्ति है. वहीं राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के पास एक करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. भजन लाल पर 46 लाल रुपये की देनदारियां है और इन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. भजन लाल श्री कृष्ण कन्हैया एंड कंपनी के मालिक है.
विधायक दल की बैठक से पहले आरएसएस और बीजेपी में समन्वयक की भूमिका निभा रहे अरुण कुमार भी राजनाथ सिंह से मिले. राजस्थान के चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी भी राजनाथ से मिले. भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सीपी जोशी और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचने पर नेताओं का स्वागत किया था.
दिलचस्प बात यह है कि प्रदेश कार्यालय के जिस मंच पर विधायक दल की बैठक हुई, वहां लगे पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का चेहरा नहीं है. पोस्टर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के भी पोस्टर हैं.
राजस्थान में 200 में से 199 सीट के लिए हुए चुनाव के परिणाम तीन दिसंबर को घोषित किये जा चुके हैं. 115 सीट पर जीत हासिल कर भाजपा बहुमत हासिल करने में कामयाब रही है.
About the Author
अरुण बिंजोला
अरुण बिंजोला इस वक्त न्यूज 18 में बतौर एसोसिएट एडिटर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वह करीब 15 सालों से पत्रकारिता में सक्रिए हैं और पिछले 10 सालों से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं. करीब एक साल से न्यूज 1...और पढ़ें
अरुण बिंजोला इस वक्त न्यूज 18 में बतौर एसोसिएट एडिटर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वह करीब 15 सालों से पत्रकारिता में सक्रिए हैं और पिछले 10 सालों से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं. करीब एक साल से न्यूज 1... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें