Advertisement

मुंबई में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, प्रवीण परदेशी का हुआ ट्रांसफर, इकबाल चहल बने BMC कमिश्‍नर

Last Updated:

इकबाल सिंह चहल (Iqbal singh chahal) को प्रवीण परदेशी (Praveen pardeshi) के स्‍थान पर नया बीएमसी कमिश्‍नर (BMC Commissioner) नियुक्‍त किया गया है.

मुंबई में कोरोना का कहर! प्रवीण परदेशी का हुआ ट्रांसफर, इकबाल बने BMC कमिश्नरबीएमसी कमिश्‍नर पद से हटाए गए प्रवीण परदेशी की फाइल फोटो
नई दिल्ली. महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. राजधानी मुंबई (Mumbai) की हालत खासतौर से बेहद चिंताजनक हैं. इस बीच शुक्रवार को बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) के कमिश्‍नर प्रवीण परदेशी (Praveen pardeshi) को पद से हटा दिया गया है. प्रवीण परदेशी को स्‍थानांतरित करके शहरी विकास विभाग का एडिशनल चीफ सेक्रेटरी बनाया गया है. इस पद पर तैनात इकबाल सिंह चहल (Iqbal singh chahal) को प्रवीण परदेशी के स्‍थान पर नया बीएमसी कमिश्‍नर नियुक्‍त किया गया है.





प्रवीण परदेशी के ट्रांसफर की प्रमुख वजह मुंबई में कोविड 19 के मामलों को रोकने में प्रशासन की असफलता को माना जा रहा है.

प्रवीण परदेशी ने कहा, 'ऐसे में जब सभी प्रवासी श्रमिक अपने-अपन घर लौट रहे हैं, संक्रमण से बचाव के सभी एहतियात बरतने और अन्य दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य है, हम सभी श्रमिकों से अनुरोध करते हैं कि वे इस बात को समझें कि यह उनके, उनके लोगों, गांव और शहर की भलाई के लिए है.' उन्होंने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुई दुर्घटना के संदर्भ में यह कहा. गौरतलब है कि महाराष्ट्र के जालना से पैदल मध्यप्रदेश लौट रहे 16 प्रवासी श्रमिक ट्रेन की पटरी पर सो रहे थे, उसी दौरान मालगाड़ी के कट कर उनकी मौत हो गई.

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 1216 केस सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 17974 हो गया है. राज्य में 43 नई मौतों के बाद कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 694 हो गया है.

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 207 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अब तक यहां 3301 लोग ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले मुंबई (Mumbai) में सामने आए हैं. मुंबई में 692 नए केस आए हैं जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 11,219 हो गई है. मुंबई में 25 मौतों के बाद कोविड-19 (Covid-19) से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 437 हो गया है.

यह भी पढ़ें: औरंगाबाद:16 मजदूरों की मौत पर रेलवे ने कहा- ड्राइवर ने हॉर्न बजाया था लेकिन...

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation
मुंबई में कोरोना का कहर! प्रवीण परदेशी का हुआ ट्रांसफर, इकबाल बने BMC कमिश्नर
और पढ़ें