Advertisement

Celeb Education : शार्दुल ठाकुर-मिताली ने कहां तक की है पढ़ाई, इस जोड़ी ने रचाई शादी, देखें खूबसूरत तस्वीरें

Last Updated:

Celeb Education : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार शार्दुल ठाकुर ने अपनी प्रेमिका मिताली पारुलकर से शादी रचा ली है. दस जोड़ी ने 27 फरवरी को मुंबई में मराठी रीति रिवाज से विवाह किया. आइए जानते हैं कि टीम इंडिया के 'लॉर्ड' शार्दुल ठाकुर और उनकी दुल्हन मिताली पारुलकर ने कितनी और कहां से पढ़ाई की है.

Celeb Education : शार्दुल ठाकुर-मिताली ने रचाई शादी, कहां तक पढ़ी है जोड़ी ? Celeb Education : मिताली पारुलकर एक बिजनेस वुमन हैं.
इस साल शादी करने वाले शार्दुल ठाकुर तीसरे क्रिकेटर हैं. इससे पहले केएल राहुल आथिया शेट्‌टी से और ऑल राउंडर अक्षर पटेल मेहा से शादी कर चुके हैं. शार्दुल ठाकुर मिताली पारुलकर को लंबे समय से डेट कर रहे थे. शार्दुल ठाकुर और मिताली की शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. (Shardul Thakur Instagram)

शार्दुल ठाकुर ने अपनी स्कूलिंग मुंबई के स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल और आनंद आश्रम कॉन्वेंट इंग्लिश हाईस्कूल से की है. स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल, बोरीवली में पढ़ते हुए ही वह अपने स्कूल की टीम का प्रतिनिधित्व करते थे. उन्होंने एक ओवर में छह छक्के भी लगाए थे. (Shardul Thakur Instagram)
शार्दुल ठाकुर की दुल्हन मिताली पारुलकर एक बिजनेस वुमन हैं. उनका अपना बेकिंग बिजनेस है. वह ठाणे में ऑल द जैज नाम की एक बेकरी चलाती हैं. मिताली पारुलकर ने 2014 में मीठीभाई कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरा किया. इसके बाद JSW में बतौर इंटर्न अपना करियर शुरू किया. वह कई कंपनियों में सेक्रेटरी के तौर पर भी काम कर चुकी हैं. उनका जन्म 1992 में कोल्हापुर में हुआ था. (Shardul Thakur Instagram)

शार्दुल और मिताली के शादी समारोह में टीम इंडिया के कई मेंबर्स ने शिरकत की. कप्तान रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर भी शरीक हुए थे. यही नहीं, यजुवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा, अभिषेक नायर और मुंबई टीम के सिद्धेश लाड भी स्पॉट किए गए. (Shardul Thakur Instagram)
शार्दुल ठाकुर और मिताली ने संगीत सेरेमनी से पहले पूल पार्टी का भी आयोजन किया था. जिसमें दोनों ने अपनी फैमिली के साथ खूब मस्ती की. बता दें कि इस जोड़ी ने नवंबर 2021 में सगाई की थी. उस समारोह में भी रोहित शर्मा और मालती चाहर भी शरीक हुए थे. (Shardul Thakur Instagram)
शार्दुल ठाकुर की उम्र 31 साल है. वह भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में नहीं खेलते. भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से खेला जाना है. दूसरे टेस्ट के बाद काफी लंबा ब्रेक है. जिसके चलते रोहित शर्मा खुद इस शादी का हिस्‍सा बन पाए. शार्दुल और मिताली की सगाई भी मुंबई में ही एमसीए के एक कॉम्प्लेक्स में हुई थी. (Shardul Thakur Instagram)

About the Author

Praveen Singh
2015 से काम शुरू किया. न्यूज 18 हिंदी के साथ 2021 से काम कर रहे हैं. अभी करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में काम कर रहे हैं. यहां विधानसभा चुनाव के लिए भी काम किया है. फोटोग्राफी करने और किताबें पढ़ने का शौक है. किता...और पढ़ें
2015 से काम शुरू किया. न्यूज 18 हिंदी के साथ 2021 से काम कर रहे हैं. अभी करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में काम कर रहे हैं. यहां विधानसभा चुनाव के लिए भी काम किया है. फोटोग्राफी करने और किताबें पढ़ने का शौक है. किता... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation
Celeb Education : शार्दुल ठाकुर-मिताली ने रचाई शादी, कहां तक पढ़ी है जोड़ी ?
और पढ़ें