Tomato Price: अब खाने में बढ़ेगा स्वाद, सरकार ने कम किए टमाटर के दाम, यहां सिर्फ ₹80 में मिलेगा 1 किलो
Reported by:
Written by:
Last Updated:
Tomato Price Reduce: उपभोक्ता मामलों के विभाग के आंकड़ों के अनुसार, टमाटर की औसत अखिल भारतीय खुदरा कीमत शनिवार को 116.86 रुपए प्रति किलोग्राम रही, जबकि अधिकतम दर 250 रुपए प्रति किलोग्राम और न्यूनतम दर 25 रुपए प्रति किलोग्राम रही. टमाटर की सबसे ज्यादा कीमत हापुड में 250 रुपए प्रति किलो रही.

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने दिल्ली-एनसीआर में टमाटर की सब्सिडी वाली दरों को तत्काल प्रभाव से घटाकर 90 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम कर दिया है. उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने रविवार को यह जानकारी दी. मानसून की भारी बारिश और आपूर्ति प्रभावित होने से प्रमुख शहरों के खुदरा बाजारों में टमाटर की कीमतें 250 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर तक पहुंच गईं हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, टमाटर की अखिल भारतीय औसत कीमत लगभग 117 रुपए प्रति किलोग्राम रही.
खुदरा उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने शुक्रवार से दिल्ली-एनसीआर, पटना और लखनऊ जैसे चुनिंदा शहरों में 90 रुपये प्रति किलोग्राम की छूट पर टमाटर बेचना शुरू किया था, जिसमें अब 10 रुपए की और कटौती कर दी गई है. भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नेफेड) केंद्र की ओर से मोबाइल वैन के जरिये रियायती दर पर टमाटर बेच रहे हैं.
अधिकारी ने एक बयान में कहा, ‘देश के कई स्थानों पर, जहां कीमतें असाधारण रूप से अधिक थीं, वहां टमाटर को 90 रुपए प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर बेचने के सरकार के हस्तक्षेप के कारण टमाटर की थोक कीमतों में कमी आई है.’ उन्होंने कहा, ‘देश में 500 से अधिक स्थानों से मिली सूचनाओं के आधार पर सरकार ने स्थिति का आकलन किया है. अब सरकार ने रविवार, 16 जुलाई, 2023 से टमाटर को 80 रुपए प्रति किलोग्राम पर बेचने का निर्णय लिया है.’
उपभोक्ता मामलों के सचिव ने कहा, ‘नेफेड और एनसीसीएफ के माध्यम से दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, पटना, मुजफ्फरपुर और आरा में कई बिंदुओं पर आज बिक्री शुरू हो गई है. ऐसे स्थानों पर मौजूदा बाजार कीमतों के आधार पर सोमवार से इसे और अधिक शहरों में विस्तारित किया जाएगा.’ उन्होंने कहा कि भारत सरकार उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए प्रतिबद्ध है.
उपभोक्ता मामलों के विभाग के आंकड़ों के अनुसार, टमाटर की औसत अखिल भारतीय खुदरा कीमत शनिवार को 116.86 रुपए प्रति किलोग्राम रही, जबकि अधिकतम दर 250 रुपए प्रति किलोग्राम और न्यूनतम दर 25 रुपए प्रति किलोग्राम रही. महानगरों में से दिल्ली में टमाटर 178 रुपए प्रति किलोग्राम पर रहा. मुंबई में 150 रुपए प्रति किलोग्राम और चेन्नई में 132 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर टमाटर बिक रहा था.
टमाटर की सबसे ज्यादा कीमत हापुड में 250 रुपए प्रति किलो रही. टमाटर की कीमतें जुलाई-अगस्त और अक्टूबर-नवंबर में उत्पादन कम होने से आम तौर पर बढ़ जाती हैं. हालांकि इस बार कई राज्यों में मानसून की भारी बारिश से आपूर्ति में व्यवधान होने से इसकी कीमतें ज्यादा बढ़ गई हैं.
About the Author
Rakesh Ranjan Kumar
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 9 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह hi...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 9 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह hi... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें