Advertisement

BJP का कांग्रेस पर बड़ा आरोप- मेहुल चोकसी और जाकिर नाइक ने राजीव गांधी ट्रस्ट को दिए लाखों रुपये

Last Updated:

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कहा, 'जहां भ्रष्टाचार (Corruption) है. वहां कांग्रेस (Congress) का नाम आता है. मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) पंजाब नेशनल बैंक फ्रॉड केस में शामिल है. राजीव गांधी फाउंडेशन को कई लाख रुपये मेहुल चोकसी के फाउंडेशन से मिले हैं.

BJP का कांग्रेस पर आरोप- मेहुल चोकसी और जाकिर नाइक से लिए लाखों रुपये बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा
नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार को कांग्रेस के साथ भगोड़े मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) और इस्लामी प्रचारक जाकिर नाइक (Zakir Naik) के कनेक्शन होने का बड़ा आरोप लगाया है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) का कहना है कि पंजाब नेशनल बैंक स्कैम (PNB Scam) के आरोपी मेहुल चोकसी ने राजीव गांधी ट्रस्ट (Rajiv Gandhi Foundation Trust) को 10 लाख रुपये दिए थे. बीजेपी के मुताबिक, जाकिर नाइक ने भी 8 जुलाई 2011 को ट्रस्ट के नाम 50 लाख रुपये का चेक दिया था.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, 'मेहुल चोकसी पंजाब नेशनल बैंक फ्रॉड केस में शामिल है. राजीव गांधी फाउंडेशन को कई लाख रुपये मेहुल चोकसी के फाउंडेशन से मिले हैं.' पात्रा ने कहा कि चोकसी के नाम पर गीतांजलि ग्रुप है. इसके अंतर्गत एक और कंपनी आती है, मेसर्स नवीराज एस्टेट्स. इस कंपनी ने 29 अगस्त 2014 को राजीव गांधी फाउंडेशन को चेक नंबर 676400 के माध्यम से 10 लाख रुपये दान किए.'



पात्रा ने कहा, 'जहां भ्रष्टाचार है. वहां कांग्रेस का नाम आता है. राजीव गांधी फाउंडेशन की कहानी कालाधन और अपराधियों के संरक्षण की कहानी है. ये डोनेशन साजिशन की गई थी. पीएनबी स्कैम के आरोपी मेहुल चोकसी ने डोनेशन किया था. चोकसी ने फाउंडेशन को कई लाख रुपये दिए. पीएनबी फ्रॉड का पैसा इस तरह कांग्रेस के फाउंडेशन में दान में जाता है.'

— BJP (@BJP4India) August 31, 2020


पात्रा ने कहा- 'नाइक की इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ), मैसर्स हारमोनी मीडिया प्राइवेट लिमिटेड से ट्रस्ट को पैसा दिया गया. मैसर्स हारमोनी मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने लगभग 50 करोड़ रुपये 2012 से 2016 के बीच राजीव गांधी फाउंडेशन के नाम पर दिए गए. वहीं, आईआरएफ ने 64.86 और 75 करोड़ रुपये 2003-04 और 2016-17 के बीच दिए. इसकी पीएमएलए (प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के तहत जांच की जा रही है. इससे कांग्रेस को पैसा दिया गया. जब पकड़े गए तो फाउंडेशन से पैसा उसी बैंक के दूसरे अकाउंट में भेजा गया.'

बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा- 'राणा कपूर यस बैंक स्कैम का आरोपी है. उसने दो करोड़ रुपये की एक पेंटिंग खरीदी थी. 14 सितंबर 2016 में राणा कपूर ने भी 9.45 लाख रुपये का फंड यस बैंक के फंड से राजीव गांधी फाउंडेशन को ट्रांसफर किए. ये किसी का पर्सनल फंड नहीं था, बैंक का पैसा था, जो कांग्रेस को दे दिया गया.' पात्रा ने कहा, 'जिग्नेश शाह NSCL स्कैम का आरोपी है. उसने भी 50 लाख का डोनेशन दिया.'

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation
BJP का कांग्रेस पर आरोप- मेहुल चोकसी और जाकिर नाइक से लिए लाखों रुपये
और पढ़ें