IIT मद्रास में कोरोना विस्फोट, आज मिले 32 नए कोविड-19 पॉजिटिव, कैंपस में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 111
Written by:
Agency:News18Hindi
Last Updated:
तमिलनाडु में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी देखी जा रही है. लेकिन सबसे ज्यादा मामले आईआईटी मद्रास से आ रहे हैं. पिछले 7 दिनों में कैंपस में 111 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. राज्य के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन भी कैंपस में बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जाहिर की है और साथ ही छात्रों से कोरोना के नियमों का पालन करने की अपील की है.

आईआईटी मद्रास में आज 32 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिन्हें मिलाकर अब यहां कुल मामलों की संख्या 111 हो गई है. गौरतलब है कि 25 अप्रैल को आईआईटी मद्रास में 19 मामले सामने आए थे. फिलहाल इस वक्त कैंपस में टेस्ट और ट्रेसिंग का काम चल रहा है. अधिकारियों का कहना है कि अभी कुछ और मामले सामने आएंगे. बीते सोमवार को परिसर में कुल 1,121 सैंपल लिए गए थे, जिसमें से आज 32 लोग पॉजिटिव पाए गए. अधिकारियों का कहना है कि परिसर में और लोगों में कोरोना संक्रमण न फैले इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.
IIT मद्रास में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 19 अप्रैल, 2022 को पता चला था. उसके बाद से युद्धस्तर पर परिसर में टेस्टिंग का काम किया जा रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक परिसर में कोरोना संक्रमण की दर 3.84 फीसदी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक कुल 111 मामलों अबतक केवल दो ही ठीक हुए हैं. बीते सोमवार को क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी ने कैंपस का दौरा किया था. उन्होंने छात्रों से बातचीत की और मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की सलाह दी. वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने भी आईआईटी मद्रास को ध्यान में रखते हुए एक समीझा बैठक की थी. गौरतलब है कि राज्य में तेजी के साथ कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बैठक में सीएम स्टालिन ने स्वास्थ्य विभाग को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
IIT Madras COVID cluster | 31 more positive cases reported today. Total positive cases 111 now: Tamil Nadu health department— ANI (@ANI) April 26, 2022
जिला प्रशासन को जारी किए गए हैं निर्देश
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने जिला अधिकारियों से सतर्क और लोगों में जागरूकता फैलाने की बात कही है. विभाग ने कहा कि सभी स्थानीय प्रशासन को कहा गया है कि वे सुनिश्चित करें कि राज्य में कोरोना प्रोटकॉल का पालन हो. राज्य में खासकर आईआईटी परिसर में कोरोना संक्रमण तेजी से न फैले इसके लिए COVID SOP लागू किया गया है.
राज्य में संक्रमितों की संख्या
राज्य सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि सोमवार को कोरोना संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है. वहीं पूरे राज्य में कुल 55 नए मामले सामने आए हैं, जिसे मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 34,53,607 हो गई है, जबकि मरने वालों की कुल संख्या 38,025 है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें