धनबाद पुलिस ने ट्रैक किया तो सिग्नल पश्चिम बंगाल होते हुए बांग्लादेश बॉर्डर तक पहुंच गया, फिर हुआ बड़ा खुलासा
Edited by:
Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:
Dhanbad News: कहते हैं अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो अगर पुलिस पीछे पड़ जाए तो फिर बचना मुश्किल होता है. ऐसा ही मामले का उद्भेदन धनबाद पुलिस ने किया है जिसमें अपराध का कनेक्शन झारखंड से होते हुए पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश बॉर्डर तक का निकला. धनबाद पुलिस ने हावड़ा-नई दिल्ली एनएच 19 पर ट्रक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है.खास बत यह रही कि पुलिस ने 2 घंटे में ट्रक बरामद कर लिया और ड्राइव को गिरफ्तार कर लिया.

धनबाद/संजय गुप्ता. झारखंड की धनबाद पुलिस ने हावड़ा नई दिल्ली एनएच 19 में खड़ी ट्रको को चोरी करने वाले गिरोह का उद्भेदन किया है. ट्रक चोर गिरोह कनेक्शन पश्चिम बंगाल से लेकर बांग्लादेश के बॉडर इलाके तक है. लेकिन, पुख्ता सूचना के आधार पर NH19 पंडुकी में खड़ी ट्रक को चोरी कर भाग रहे चोर को पुलिस ने दबोच लिया. चोर ड्राइवर और खलासी गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने ये कार्रवाई शिकायत के 2 घंटे के अंदर ही की और ट्रक भी बरामद कर लिया. जानकारी के अनुसार, ट्रक को पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में कटवाने की योजना थी. दरअसल, यह गिरोह चोरी के ट्रकों को पश्चिम बंगाल के साथ बांग्लादेश सीमा के लोगों को भी बेचने का काम करता है. गिरोह के अन्य सदस्यों की पुलिस ने पहचान करने का दावा किया है.
बताया जा रहा है कि शनिवार के अहले सुबह एनएच 19 पंडुकी के पास खड़ी 12 चक्का ट्रक JH 10AC 4845 को चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था. ट्रक मालिक को जीपीआरएस के माध्यम से ट्रक चोरी होने की जानकारी मिल गयी. ट्रक मालिक गया यादव जोड़ापोखर पुलिस को इसकी जानकारी दी. जोड़ापोखर पुलिस ने बरवाअड्डा थाना को सूचना दी. सूचना मिलते ही बरवाअड्डा थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ट्रक की तलाश में निकल गए. निरसा की तरफ भागने की जीपीआरएस से संकेत मिलने पर निरसा पंचेत पुलिस को ट्रक चोरी कर भागने की बात बताया. पुलिस के ततपरता के कारण चोर ड्राइवर मिन्हाज अंसारी खलासी आजाद अंसारी को पुलिस ने चोरी के ट्रक के साथ निरसा एनएच में दबोच लिया. मौके से दोनों को गिरफ्तार कर बरवाअड्डा थाना लाया गया. वहीं, एक मोबाइल भी जब्त किया गया है.
डीएसपी शंकर कामती ने पूरी घटना का खुलासा करते हुए गिरोह के बारे में मीडिया से जानकारी साझा की.
डीएसपी शंकर कामती ने मीडिया से जानकारी साझा करते हुए बताया कि शनिवार को ट्रक पंडुकी से चोरी कर चोर भाग रहा था. निरसा के पास चोर ड्राइवर, खलासी को पकड़ा गया. ट्रक जब्त कर लिया गया. पुलिस 2 घंटे के अंदर चोरी ट्रक सहित दो अभियुक्त को पकड़ने में सफल हुई. पकड़ा गया अभियुक्त गोविंदपुर क्षेत्र का रहने वाला है. एनएच 19 ये गिरोह ट्रक चोरी घटना को अंजाम दिया करता था. पश्चिम बंगाल में इसे बेचने या कटवाने का काम करता है. चोरी किये ट्रक को भी पानागढ़ में कटवाने की योजना थी. यह गिरोह बंग्लादेश बॉडर इलाके में भी चोरी के ट्रक को बेचने का काम करता है.गिरोह में अन्य लोग भी हैं, जिन्हें चिन्हित कर लिया गया है.
About the Author
Vijay jha
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें