Advertisement

Isudan Gadhvi: पत्रकार इसुदान गढ़वी कौन हैं? जिन्हें AAP ने बनाया गुजरात चुनाव में अपना CM फेस

Last Updated:

Gujarat Assembly Election 2022 Who is AAP CM Candidate: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपना सीएम चेहरा घोषित कर दिया है. अरविंद केजरीवाल ने एक सर्वे कराते हुए इसुदान गढ़वी को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाया है. इसुदान गढ़वी पेशे से पत्रकार रहे हैं और उन्होंने 2021 में आम आदमी पार्टी का दामन थामा था.

कौन हैं इसुदान गढ़वी? जिन्हें AAP ने बनाया गुजरात चुनाव में अपना CM फेसअरविंद केजरीवाल ने एक सर्वे कराते हुए इसुदान गढ़वी को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाया है. (File Photo)
अहमदाबाद. गुजरात विधानसभा चुनाव की रणभेरी बजते ही भाजपा के साथ ही कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने वोटरों को प्रभावित करने ताकत झोंकनी शुरू कर दी है. आम आदमी पार्टी की तरफ से गुजरात में इसुदान गढ़वी को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर दिया गया है. पार्टी स्तर पर कराए गए सर्वे में गढ़वी को सबसे ज्यादा समर्थन मिला था. इसी के बाद अरविंद केजरीवाल ने की इसुदान गढ़वी के नाम की घोषणा कर दी.

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव में पूरे दमखम से लड़ने का दावा कर रही है. इसी को लेकर अरविंद केजरीवाल ने सीएम के उम्मीदवार के लिए जनता से राय मांगी थी. इसमें 16 लाख 48 हजार 500 लोगों के सुझाव आये, जिसमें 73 फीसद लोगों ने इसुदान गढ़वी के नाम का सुझाव दिया.

कौन हैं इसुदान गढ़वी?
पेशे से पत्रकार रहे 40 साल के इसुदान गढ़वी फिलहाल आम आदमी पार्टी में राष्ट्रीय संयुक्त सचिव का पद संभाल रहे हैं और गुजरात में पार्टी के बड़े चेहरों में से एक हैं. राजनीति में आने से पहले गढ़वी गुजरात के सक्रिय पत्रकार थे. 2015 में वे गुजराती मीडिया के सबसे युवा चैनल हेड के रूप में वीटीवी से जुड़े. जहां उन्होंने महामंथन नाम का शो शुरू किया. इस शो के जरिए इसुदान गुजरात में लोगों के घर घर पहुंचे और अपनी पहचान स्थापित की.
जामनगर जिले के पिपलिया गांव में जन्मे, पिता हैं किसान
इसुदान गढ़वी पत्रकारिता छोड़कर 21 जून 2021 को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. इसुदान जन्म 10 जनवरी 1982 को जामनगर जिले के पिपलिया गांव में एक साधारण चारण परिवार में हुआ था. पिता खेराजभाई खुद किसान हैं और पूरा परिवार भी खेती से जुड़ा हुआ है.
पिछड़ी जाति से ताल्लुक रखते हैं इसुदान गढ़वी
इसुदान गढ़वी जाति से ताल्लुक रखते हैं, जो गुजरात की अन्य पिछड़ी जातियों में शामिल है. इसुदान आम आदमी पार्टी के वर्तमान राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव हैं. आप में शामिल होने से पहले उन्होंने टीवी पत्रकारिता के कैरियर को अलविदा कर 14 जून 2021 को राजनीति में प्रवेश किया. एक पत्रकार के रूप में अपने दिनों के दौरान, उन्होंने योजना नामक एक लोकप्रिय दूरदर्शन शो में काम किया और बाद में अपने समाचार शो में गुजरात के डांग और कपराडा तालुकों में अवैध वनों की कटाई के 150 करोड़ रुपये के घोटाले का पर्दाफाश किया.
गढ़वी खुद को नायक बताते हुए लोगों के लिए आशा और न्याय का वादा कर रहे हैं. उन्होंने News 18 को बताया, “मेरे शो में लाखों दर्शक थे. लोगों ने खूब प्यार दिया और जब शो स्टूडियो से बाहर शिफ्ट होता तो सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो जाते. खासकर किसानों ने हमसे काफी उम्मीद की हैं.”
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation
कौन हैं इसुदान गढ़वी? जिन्हें AAP ने बनाया गुजरात चुनाव में अपना CM फेस
और पढ़ें