Advertisement

गुजरात कांग्रेस: हार्दिक vs गोहिल हुआ अध्यक्ष पद का मुकाबला! राहुल गांधी से मिलने दिल्ली पहुंचे नेता

Last Updated:

Gujarat Congress Update: 6 महीनों से गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी (GPCC) के अध्यक्ष पद और विपक्ष के नेता (LOP) के पद खाली पड़े हैं. शक्ति सिंह गोहिल और हार्दिक पटेल को कांग्रेस की गुजरात इकाई के अध्यक्ष का दावेदार माना जा रहा है.

गुजरात कांग्रेस: हार्दिकvsगोहिल हुआ मुकाबला! राहुल गांधी से मिलने पहुंचे नेतामहंगाई के खिलाफ कांग्रेस का अभियान 14 नवंबर से शुरू होगा. फाइल फोटो
नई दिल्ली. गुजरात कांग्रेस का एक 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात करने दिल्ली पहुंचा है. खबर है कि इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष के पद, संगठन और 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2022) को लेकर मंथन किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर मुहर लग सकती है. साथ ही राज्य में कांग्रेस के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर भी बड़ी चर्चा हो सकती है.

बैठक में शामिल होने के लिए गुजरात से दिल्ली पहुंचे कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘यह बैठक नए प्रदेश अध्यक्ष के चयन, चुनाव की तैयारियों और गुजरात की संगठन की स्थिति को लेकर हो रही है. हमें उम्मीद है कि इस बैठक के बाद सभी नेता मिलकर काम करेंगे और अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाएंगे.’
कांग्रेस का गुजरात अध्यक्ष कौन होगा?
फरवरी में राज्य में नगरपालिका चुनाव आयोजित हुए थे, जिसमें कांग्रेस का प्रदर्शन खराब रहा था. इसके चलते प्रदेश अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. अब खबर है कि इस जिम्मेदारी के लिए हार्दिक पटेल का नाम सबसे आगे चल रहा है. हालांकि, पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने इस बात का विरोध किया है. प्रदेश के प्रभारी रघु शर्मा के अलावा इस्तीफा दे चुके प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा, सीएलपी नेता परेश धनानि, भरत सिंह सोलंकी और समेत कई वरिष्ठ नेता इस बैठक में मौजूद रहेंगे.

भाषा के अनुसार, सूत्रों का कहना है कि यह बैठक नए प्रदेश अध्यक्ष को चुनने के लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि इसमें पार्टी नेताओं के बीच सहमति बनाने का प्रयास होगा. कांग्रेस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के लिए मौजूदा समय में गोहिल, हार्दिक पटेल और कुछ अन्य नामों पर विचार चल रहा है. राज्य में 2022 नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं.
इंडियन एक्स्प्रेस की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि राहुल से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में शक्ति सिंह गोहिल, हार्दिक पटेल, अर्जुन मोढवाडिया, नारन राथवा, सिद्धार्थ पटेल, तुषार चौधरी, गयासुद्दीन शेख भी शामिल रहेंगे. राज्य सभा सांसद गोहिल पहले ही दिल्ली में मौजूद थे. पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता गुरुवार शाम को पालम एयरपोर्ट पहुंचे थे.

बीते 6 महीनों से गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी (GPCC) के अध्यक्ष पद और विपक्ष के नेता (LOP) के पद खाली पड़े हैं. रिपोर्ट में पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि राहुल गांधी कांग्रेस के इन गुटों के साथ एक-एक कर चर्चा भी कर सकते हैं. साथ ही इस दौरान भविष्य की योजनाओं पर भी बातचीत की जा सकती है. अखबार के अनुसार, कांग्रेस का एक खेमा 61 वर्षीय गोहिल को GPCC अध्यक्ष बनाना चाहता है. जबकि, एक गुट 28 वर्षीय हार्दिक पटेल के पक्ष में है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation
गुजरात कांग्रेस: हार्दिकvsगोहिल हुआ मुकाबला! राहुल गांधी से मिलने पहुंचे नेता
और पढ़ें