IAF का C-130 सुपर हरक्यूलिस विमान सिविल एयरपोर्ट के ऊपर लगा रहा था चक्कर, फिर ‘अचानक’ कर दी लैंडिंग, जानें मामला
Written by:
Last Updated:
प्राप्त जानकारी के मुताबिक करीब एक घंटे तक यह भारतीय सेना का विमान हवा में चक्कर लगा रहा था. आमतौर पर वायुसेना के विमानों की लैंडिंग केवल वायु सेना के अपने बेस पर ही होती है लेकिन इस विमान को तकनीकी खराबी के चलते हैदराबाद एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा.

नई दिल्ली. भारतीय वायु सेना का सी-130जे सुपर हरक्यूलिस परिवहन विमान हवा में उड़ाने भरने का बाद अचानक तकनीकी खराबी का शिकार हो गया. जिसके बाद इसे हैदराबाद के बेगमपेट हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंडिंग करनी पड़ी. रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि चालक दल ने बताई गई प्रक्रियाओं के अनुसार कार्रवाई की और सुरक्षित रूप से विमान को उतरा गया. इस दौरान किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई और विमान को कोई नुकसान नहीं हुआ.
आधिकारिक बयान में कहा गया, “भारतीय वायु सेना के एक सी-130जे परिवहन विमान को आज हैदराबाद, तेलंगाना में एक नियमित उड़ान के दौरान खराबी का सामना करना पड़ा. चालक दल ने निर्धारित प्रक्रियाओं के अनुसार कार्रवाई की और बेगमपेट हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतर गए. किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई और विमान को कोई नुकसान नहीं हुआ.”
यह भी पढ़ें:- 28 साल का युवक आया…फिर रवा इडली खरीदी…कैसे अंजाम दिया गया बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट? डिप्टी CM ने बताया सच
विमान हवा में क्यों लगाता रहा चक्कर?
एएनआई की रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि सुरक्षित लैंडिंग से पहले वायु सेना के इस विमान ने कथित तौर पर शहर के ऊपर कई चक्कर लगाए. टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के अनुसार एयरफोस के इस विमान में दो पायलट सहित कुल 12 लोग सवार थे. जब यह प्लेन लैंड करने का प्रयास कर रहा था तो इसके हाइड्रोलिक वील नहीं खुले. करी 40 मिनट तक हवा में चक्कर लगाने के बाद इसके हाइड्रोलिक वील खुले और जिसके बाद इसे बिना किसी नुकसान के सफलतापूर्वक नीचे उतारा जा सका.
एएनआई की रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि सुरक्षित लैंडिंग से पहले वायु सेना के इस विमान ने कथित तौर पर शहर के ऊपर कई चक्कर लगाए. टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के अनुसार एयरफोस के इस विमान में दो पायलट सहित कुल 12 लोग सवार थे. जब यह प्लेन लैंड करने का प्रयास कर रहा था तो इसके हाइड्रोलिक वील नहीं खुले. करी 40 मिनट तक हवा में चक्कर लगाने के बाद इसके हाइड्रोलिक वील खुले और जिसके बाद इसे बिना किसी नुकसान के सफलतापूर्वक नीचे उतारा जा सका.
About the Author
Sandeep Gupta
पत्रकारिता में करीब 13 साल से सक्रिय. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण, पंजाब केसरी और जी समूह की वेबसाइट क्रिकेट कंट्री/ इंडिया डॉट कॉम में काम किया. इस दौ...और पढ़ें
पत्रकारिता में करीब 13 साल से सक्रिय. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण, पंजाब केसरी और जी समूह की वेबसाइट क्रिकेट कंट्री/ इंडिया डॉट कॉम में काम किया. इस दौ... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें