होम /न्यूज /राष्ट्र /सीमा विवाद पर कर्नाटक के CM बोम्मई ने कहा- महाराष्ट्र के प्रतिनिधिमंडल की शाह से मुलाकात का कोई फर्क नहीं पड़ेगा

सीमा विवाद पर कर्नाटक के CM बोम्मई ने कहा- महाराष्ट्र के प्रतिनिधिमंडल की शाह से मुलाकात का कोई फर्क नहीं पड़ेगा

कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा- राज्य की सीमा के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं. (twitter.com/BSBommai 
)

कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा- राज्य की सीमा के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं. (twitter.com/BSBommai )

Karnataka-Maharashtra border Dispute: कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि उनकी सरकार राज्य की सीमा के मुद्दे पर किस ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सीएम बोम्मई ने सीमा विवाद पर हुंकार भरते हुए कहा कि उनकी सरकार इस पर कोई समझौता नहीं करेगी.
बोम्मई ने कहा- ‘केंद्रीय गृह मंत्री से मिलने वाले महाराष्ट्र के प्रतिनिधिमंडल से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.’
बोम्मई ने कहा- कर्नाटक के सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल भी सोमवार को अमित शाह से मिलेगा.

बेंगलुरू. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बेलगाम (बेलगावी) जिले को लेकर महाराष्ट्र और राज्य के बीच एक बार फिर से भड़के सीमा विवाद को लेकर हुंकार भरते हुए कहा कि उनकी सरकार सीमा मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करेगी. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि ‘केंद्रीय गृह मंत्री से मिलने वाले महाराष्ट्र के प्रतिनिधिमंडल से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. महाराष्ट्र ने पहले भी यह कोशिश की है. मामला सुप्रीम कोर्ट में है… हमारी सरकार सीमा मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करेगी.’ बोम्मई ने कहा कि उन्होंने कर्नाटक के संसद सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल को सीमा मुद्दे के संबंध में सोमवार को शाह से मिलने के लिए कहा है.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि वह जल्द ही खुद भी केंद्रीय गृह मंत्री से मिलेंगे और उन्हें राज्य के जायज रुख के बारे में जानकारी देंगे. महाराष्ट्र के लोगों में सीमा से जुड़े मुद्दे पर भावनाएं भड़कने के बाद राज्य के विपक्षी दलों राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने NCP की सांसद सुप्रिया सुले की अगुवाई में इस मुद्दे पर बातचीत करने के लिए संसद भवन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट की थी. शिवसेना का कहना था कि इस मुद्दे पर कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई के बयानों से महाराष्ट्र की जनता में नाराजगी और बढ़ सकती है.

कर्नाटक-महाराष्‍ट्र व‍िवाद: अमित शाह बोले, जल्द निकालेंगे इस समस्या का समाधान, कोल्‍हापुर के कलेक्‍टर का नया आदेश

शुक्रवार को अमित शाह के साथ बैठक के बाद महाराष्ट्र के प्रतिनिधिमंडल में शामिल राकांपा नेता अमोल कोल्हे ने कहा था कि सीमा विवाद पर गुस्सा शांत करने के लिए शाह 14 दिसंबर को दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मिलेंगे. बेलगाम (बेलगावी) के सीमावर्ती जिले में तनावपूर्ण माहौल के बीच दोनों राज्यों के लोगों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की है. इससे दोनों राज्यों के नेताओं पर दबाव लगातार बढ़ रहा है. पुलिस ने कन्नड़ और मराठी समर्थक कई कार्यकर्ताओं को उपद्रव करने के आरोप में हिरासत में लिया है.

Tags: Border Dispute, CM Basavaraj Bommai, Karnataka, Maharashtra

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें