Advertisement

'काशी अहिल्याबाई के पुण्य कार्य और प्रबंध कौशल की साक्षी, मैं आशीर्वाद लेने आया हूं', वाराणसी में बोले पीएम मोदी

Last Updated:

PM Narendra Modi in Varanasi: पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को वाराणसी के दौरे पहुंचे हैं. वह यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की नींव रखने पहुंचे हैं. यहां रोड शो के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह काशी नगरी देवी अहिल्याबाई होलकर के पुण्य कार्यों और प्रबंध कौशल की साक्षी रही है. इसलिए संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम जैसा ऐतिहासिक कानून पास होने के बाद वह सबसे पहले काशी में आप सबके आशीर्वाद लेने आया हूं. यह मेरा सौभाग्य है कि कितनी बड़ी तादाद में आप हमें आशीर्वाद दे रहे हैं.

'काशी प्रबंध कौशल की साक्षी, मैं आशीर्वाद लेने आया हूं' बनारस में बोले PM मोदीपीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को वाराणसी के दौरे पहुंचे हैं. उन्होंने यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की नींव रखी.
वाराणसी. पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को वाराणसी के दौरे पहुंचे हैं. उन्होंने यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की नींव रखी. यहां रोड शो के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह काशी नगरी देवी अहिल्याबाई होलकर के पुण्य कार्यों और प्रबंध कौशल की साक्षी रही है. इसलिए संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम जैसा ऐतिहासिक कानून पास होने के बाद वह सबसे पहले काशी में आप सबके आशीर्वाद लेने आया हूं. यह मेरा सौभाग्य है कि कितनी बड़ी तादाद में आप हमें आशीर्वाद दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि संयोग से दुर्गा पूजा का उत्सव भी शुरू होने वाला है. बनारस में जगह-जगह दुर्गा पंडाल की तैयारी चल रही है. नारी शक्ति वंदन अधिनियम ने इस बार नवरात्रि के उत्साह को और भी कई गुना बढ़ा दिया है. इस कानून से देश के लिए महिला विकास के नए रास्ते खुलेंगे. लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं की उपस्थिति बढ़ेगी. मैं उसे उपलब्धि के लिए आपको भी प्रदेश हर की माता और बहनों को आज काशी की पवित्र धरती से से बहुत-बहुत बधाई देता हूं.
हम तो मां पार्वती और गंगा को प्रणाम करने वाले लोग हैं
पीएम मोदी ने कहा कि नारी का नेतृत्व बाकी दुनिया के लिए एक आधुनिक व्यवस्था हो सकती है, लेकिन हम तो महादेव से पहले मां पार्वती और गंगा को प्रणाम करने वाले लोग हैं. हमारी यही काशी रानी लक्ष्मीबाई जैसी वीरांगना की जन्म भूमि भी है. आजादी की लड़ाई में लक्ष्मीबाई जैसी वीरांगनाओं से लेकर आधुनिक भारत में मिशन चंद्रयान को लीड करने वाली महिला वैज्ञानिकों तक नई नेतृत्व का सामर्थ क्या होता है यह हमने हर कालखंड में साबित किया है. नारी शक्ति वंदन अधिनियम तीन दशकों से यह कानून लटका हुआ था, लेकिन आज आपकी ही ताकत है कि दोनों सदनों में ऐसी ऐसी पार्टियों को इसका समर्थन करना पड़ा जो पहले इसका भरपूर विरोध करते थकते नहीं थे.
महिला बिल पारित करने का सौभाग्य काशी के एमपी को मिला
पीएम मोदी ने कहा कि आप माता बहनों में जो जागरूक बनी है इससे हिंदुस्तान की सभी राजनीतिक पार्टियों से डर रही हैं. जो बिल पास किया है यह आपकी ताकत है. अब नारी शक्ति वंदन अधिनियम को पारित करने का सौभाग्य आपके आशीर्वाद से काशी के एमपी को मिला. बीते 9 वर्षों में हमने महिलाओं के पूरे जीवन को उनके सपनों को केंद्र में रखकर काम किया. किसी को कैंसर में मदद पहुंच गई, किसी को किडनी की बीमारी थी उसे मदद पहुंच गई और किसी को घर मिल गया. कई योजनाएं महिलाओं को आगे बढ़ने और आत्मनिर्भर बनने में मददगार बन रही हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation
'काशी प्रबंध कौशल की साक्षी, मैं आशीर्वाद लेने आया हूं' बनारस में बोले PM मोदी
और पढ़ें