एयरबैग ने बचाई मां-बाप की जान, लेकिन इसी का शिकार होकर जान से हाथ धो बैठी बच्ची, आप भूलकर भी मत करना ये गलती
Written by:
Last Updated:
Car Airbag Child Death: एयरबैग की भूमिका कार में लोगों की जान बचाने की होती है. सड़क हादसा होने की स्थिति में यही एयरबैग खुल जाते हैं और आगे बैठे दोनों लोगों की जान बच जाती है. केरल के मणप्पुरम में इसी एयरबैग की वजह से दो साल की बच्ची की जान चली गई.

नई दिल्ली. क्या आप भी कार ड्राइव करते वक्त बाजू वाली आगे वाली सीट पर अपने छोटे बच्चे को बैठाकर ट्रैवल करते हैं. करते ही होंगे, यह बेहद आम बात है. छोटे बच्चों अपने मम्मी-पापा के साथ कार में सफर के दौरान अक्सर आगे बैठना पसंद करते ही है. केरल में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें कार में लगा एयरबैग ही बच्ची की जान का दुश्मन बन गया. इस एयरबैग ने कार में सवार माता-पिता की जान तो बचा ली लेकिन दो साल की उनकी छोटी बच्ची इसी एयरबैग के कारण अपनी जान गंवा बैठी. अब इस परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.
पुलिस के मुताबिक केरल के मलप्पुरम जिले में शुक्रवार शाम को यह दुर्घटना हुई थी. बच्ची अपने परिवार के सदस्यों के साथ कोट्टाकल-पडापरम्बु इलाके से गुजर रही थी. तभी कार एक टैंकर लॉरी से टकरा गई और टक्कर के कारण अचानक एयरबैग खुल गए. जिस वक्त यह हादसा हुआ, पिता गाड़ी चला रहे थे जबकि मां उनकी बाजू वाली सीट पर बैठी थी. मां की गोद में उनकी दो साल की बच्ची सवार थी. पीछे वाली सीट पर भी परिवार के कुछ सदस्य मौजूद थे. टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे के तुरंत बाद कार के एयरबैग खुल गए. जिसकी वजह से माता-पिता की जान बाल-बाल बच गई. पुलिस के मुताबिक इन्हीं एयरबैग के चलते आगे बैठी बच्ची का दम घुट गया. वो सांस नहीं ले पाई और अपनी जान गंवा बैठी.
यह भी पढ़ें:- 20 लाख दो… तलाक चाहती थी पत्नी, लेकिन नहीं माना पति, फिर बीवी ने दे दिया जिंदगी भर का जख्म
भूल कर भी ना करें ये गलती
जानकार मानते हैं कि एयरबैग को लोगों की सेफ्टी के लिए बनाया गया है. क्योंकि छोटे बच्चों की हाइट कम होती है इसलिए एयरबैग खुलने वाली जगह पर उनका मुंह आ जाता है. ऐसे में दम घुटने की संभावना भी बढ़ जाती है. ऐसी स्थिति से बचने का तरीका यही है कि छोटे बच्चों को आगे वाली सीट पर बैठाकर कार में यात्रा कभी ना करें. ये उनके लिए जानलेवा साबित हो सकता है.
जानकार मानते हैं कि एयरबैग को लोगों की सेफ्टी के लिए बनाया गया है. क्योंकि छोटे बच्चों की हाइट कम होती है इसलिए एयरबैग खुलने वाली जगह पर उनका मुंह आ जाता है. ऐसे में दम घुटने की संभावना भी बढ़ जाती है. ऐसी स्थिति से बचने का तरीका यही है कि छोटे बच्चों को आगे वाली सीट पर बैठाकर कार में यात्रा कभी ना करें. ये उनके लिए जानलेवा साबित हो सकता है.
About the Author
Sandeep Gupta
पत्रकारिता में करीब 13 साल से सक्रिय. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण, पंजाब केसरी और जी समूह की वेबसाइट क्रिकेट कंट्री/ इंडिया डॉट कॉम में काम किया. इस दौ...और पढ़ें
पत्रकारिता में करीब 13 साल से सक्रिय. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण, पंजाब केसरी और जी समूह की वेबसाइट क्रिकेट कंट्री/ इंडिया डॉट कॉम में काम किया. इस दौ... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें