'अंबानी परिवार की तीसरी पीढ़ी ने दिखाया संस्कार...' कोकिलाबेन के गांव वालों ने न्यूज18 से किया खुलासा
Written by:
Agency:News18Hindi
Last Updated:
न्यूज18 की टीम ने जामनगर से अंबानी परिवार का रिश्ता कैसा है, इसको लेकर कई बातों का खुलासा हुआ है. वीरभाई दोशी ने न्यूज18 (News18) से बात करते हुए कई पुरानी यादें ताजा की. उन्होंने बताया कि कोकिलाबेन ने जामनगर के सजूबा स्कूल से पढ़ाई की थी. वहीं गांव वालों ने बताया कि कोकिलाबेन का जामनगर के ही दिवंगत भानुभाई दोशी के परिवार से पुराना रिश्ता है.

Anant Ambani- Radhika Merchant Pre-Wedding: अनंत अंबानी की दादी कोकिलाबेन अंबानी से जुड़े परिवार ने उनके प्री-वेडिंग सेरेमनी पर खुशी जताई है. दरअसल, जामनगर कोकिलाबेन का मायका है. अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में पहुंचे गांव वालों ने कोकिलाबेन से जुड़ी बातों का जिक्र किया.
न्यूज18 की टीम ने जामनगर से अंबानी परिवार का रिश्ता कैसा है, इसको लेकर कई बातों का खुलासा हुआ है. वीरभाई दोशी ने न्यूज18 (News18) से बात करते हुए कई पुरानी यादें ताजा की. उन्होंने बताया कि कोकिलाबेन ने जामनगर के सजूबा स्कूल से पढ़ाई की थी. वहीं गांव वालों ने बताया कि कोकिलाबेन का जामनगर के ही दिवंगत भानुभाई दोशी के परिवार से पुराना रिश्ता है.
गुजराती होने का गर्व
वीरभाई दोशी ने बताया कि अंबानी परिवार ने जामनगर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्री-वेडिंग समारोह आयोजित कर गुजराती होने का गर्व दिलाया. दोशी परिवार ने News 18 से विशेष बातचीत में परिवार के साथ रसोई में खाना खाने और एक साथ समय बिताने की यादें ताजा कीं. उनका कहना है कि प्री वेडिंग के पहले मुकेश अंबानी और पूरे परिवार की शालीनता दिखाई दी. अंबानी परिवार ने स्वयं ग्रामीण लोगों को भोजन परोस कर विनम्रता के साथ अपना लोगों के प्रति प्रेम दिखाया.
वीरभाई दोशी ने बताया कि अंबानी परिवार ने जामनगर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्री-वेडिंग समारोह आयोजित कर गुजराती होने का गर्व दिलाया. दोशी परिवार ने News 18 से विशेष बातचीत में परिवार के साथ रसोई में खाना खाने और एक साथ समय बिताने की यादें ताजा कीं. उनका कहना है कि प्री वेडिंग के पहले मुकेश अंबानी और पूरे परिवार की शालीनता दिखाई दी. अंबानी परिवार ने स्वयं ग्रामीण लोगों को भोजन परोस कर विनम्रता के साथ अपना लोगों के प्रति प्रेम दिखाया.
तीसरी पीढ़ी ने दिखाया संस्कार
वीरभाई दोशी ने आगे न्यूज18 से बात करते हुए बताया कि यह बात दूसरों के लिए भी प्रेरणादायक है. अंबानी परिवार छोटे-बड़े मौकों पर ग्रामीण इलाकों में खाना खिलाने पहुंचता था. तीसरी पीढ़ी ने अपना प्यार दिखाया और जामनगर में प्री वेडिंग सेरेमनी किया.
वीरभाई दोशी ने आगे न्यूज18 से बात करते हुए बताया कि यह बात दूसरों के लिए भी प्रेरणादायक है. अंबानी परिवार छोटे-बड़े मौकों पर ग्रामीण इलाकों में खाना खिलाने पहुंचता था. तीसरी पीढ़ी ने अपना प्यार दिखाया और जामनगर में प्री वेडिंग सेरेमनी किया.
(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
About the Author
Deep Raj Deepak
Deep Raj Deepak joined News18 on June 15, 2022. Presently he is working on the home page of hindi.news18.com. He has expertise in politics and current affairs, social, science, research and viral news. Apart fr...और पढ़ें
Deep Raj Deepak joined News18 on June 15, 2022. Presently he is working on the home page of hindi.news18.com. He has expertise in politics and current affairs, social, science, research and viral news. Apart fr... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें