Advertisement

Baharampur LS Election Result 2019: कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने TMC की अपूर्बा सरकार को हराया

Last Updated:

बहरामपुर लोकसभा सीट चुनाव परिणाम २०१९ | इलेक्शन रिजल्ट : west bengal Election Result 2019 Live Updates: MP Candidates List, Leading, Trailing, Winner Margin and Previous Results

बहरामपुर लोकसभा सीट चुनाव परिणाम 2019baharampur lok sabha election results 2019
बहरामपुर एक लोकसभा सीट है, जो पश्चिम बंगाल में है. बहरामपुर लोकसभा सीट सामान्य के लिए आरक्षित है. इस सीट पर कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी जीत गए हैं. बता दें कि कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने TMC की अपूर्बा सरकार को 80696 मतो से हरा दिया है.

17वीं लोकसभा चुनने के लिए सोमवार 29 अप्रैल को 2019 आम चुनाव के चौथे चरण में बहरामपुर सीट पर मतदान हुआ. यह एक ग्रामीण संसदीय क्षेत्र है जहां साक्षरता दर 70.85% के करीब है. 2014 के डेटा के मुताबिक यहां 14 लाख से ज्‍यादा मतदाता हैं, जिनमें 7,52,943 पुरुष और 7,00,833 महिला मतदाता हैं. 7 मतदाता अन्य अथवा थर्ड जेंडर हैं. यहां अनुसूचित जाति की आबादी 13.11% और अनुसूचित जनजाति 0.85% के करीब है.

2014 चुनाव में इस सीट पर TMC को हराकर (alliance: UPA) के प्रत्याशी Adhir Ranjan Chowdhury विजयी रहे. कुल मतों 11,54,587 में से 5,83,549 मत हासिल कर INC ने जीत दर्ज की. 2009 लोकसभा चुनाव में INC ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी.

2014 लोकसभा चुनाव में कुल 79.43% मतदाताओं ने मतदान किया.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation
बहरामपुर लोकसभा सीट चुनाव परिणाम 2019
और पढ़ें