Advertisement

तिरूप्पुर इलेक्शन रिजल्ट २०१९ | लोकसभा चुनाव परिणाम, Tamil Nadu : Tiruppur Election Result 2019 Today Live Updates

Last Updated:

तिरूप्पुर लोकसभा चुनाव परिणाम २०१९ | इलेक्शन रिजल्ट : Tamil Nadu Election Result 2019 Live Updates: MP Candidates List, Leading, Trailing, Winner Margin and Previous Results.

Live: यहां देखें  तमिलनाडु तिरूप्पुर इलेक्‍शन रिजल्‍ट 2019
तमिलनाडु की तिरूप्पुर लोकसभा सीट से सीपीआई के उम्‍मीदवार सुब्‍बारायन के. ने जीत हासिल की.

तमिलनाडु की तिरूप्पुर लोकसभा सीट सामान्य के लिए आरक्षित है. यह एक Semi-Urban संसदीय क्षेत्र है, जहां साक्षरता दर 75.99% के करीब है. यहां 6,97,730 पुरुष और 6,77,801 महिलाएं मतदाता हैं. यहां अनुसूचित जाति की आबादी 12.57% के लगभग है और अनुसूचित जनजाति 0.43% के करीब है.

2014 चुनाव में इस सीट पर DMDK को हराकर (alliance: NDA) के प्रत्याशी Sathyabama V विजयी रहे. 2009 लोकसभा चुनाव में AIADMK ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी.

17वीं लोकसभा चुनने के लिए Thursday, April 18, 2019 को हो रहे 2019 आम चुनाव के 2 चरण में तिरूप्पुर सीट पर मतदान हुआ है. इस सीट के चुनाव परिणाम गुरुवार, 23 मई 2019 को घोषित होना निर्धारित है. 2014 लोकसभा चुनाव में कुल 76.38% मतदाताओं ने मतदान किया.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation
Live: यहां देखें तमिलनाडु तिरूप्पुर इलेक्‍शन रिजल्‍ट 2019
और पढ़ें