"एक मराठा लाख मराठा" यही नारेबाजी आज पूरे मुंबई में गूंज रही थी. मुंबई की सड़कों पर आज लाखों की तादाद में मराठा उतर आए. जिसकी वजह से आज सुबह से ही पूरी मुंबई जाम की चपेट में आ गई थी. मुंबई में लाखों की संख्या में लोग सड़कों पर आरक्षण की मांग को लेकर उतरे. राज्य में मराठाओं को नौकरी में आरक्षण दिया जाए इसके लिए मराठा क्रांति मोर्चा ने महाराष्ट्र में 9 अगस्त को 57 जगहों पर रैली निकालने की घोषणा की थी.
इस रैली की शुरुआत 11 बजे से हो गई और शाम पांच बजे इसको खत्म किया गया. इस रैली के दौरान अनुचित घटना टालने के लिए मुंबई पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किया गया. जानकारी के मुताबिक सात हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था, वहीं ड्रोन और सीसीटीवी के जरिए पूरे मार्च पर नजर रखी जा रही थी. माना जा रहा है कि मोर्चा में लगभग 3-4 लाख लोग सड़कों पर थे जिसे देखते हुए पूरी रैली के दौरान शहर के ट्रैफिक में काफी बदलाव किये गए थे.
वहीं बच्चों को इस मोर्चे से कोई तकलीफ न हो इसके लिए दक्षिण मुंबई के स्कूलों को बंद रखा गया था. कुछ सड़कों पर ट्रैफिक की आवाजाही भी रोक दी गई थी. माना जा रहा है कि मराठा समाज की आरक्षण के लिए यह आखिरी रैली होगी.
मराठाओं को नौकरी में आरक्षण मिलने की और वहीं कुछ और मांग को लेकर मुंबई में ये महामोर्चा आयोजित किया गया था. इस मराठा क्रांति मोर्चा की रैली की वजह से मुंबई में जगह-जगह जाम देखने को मिल रहा था. वही ठाणे ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर जबर्दस्त जाम देखने को मिला. लेकिन सड़कों पर जाम के मद्देनजर लोकल ट्रेन के लिए भारी संख्या में लोग इंतजार कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 09, 2017, 22:35 IST