Advertisement

न्यूज18 इंडिया की बादशाहत कायम, Aaj Tak को छोड़ा पीछे

Last Updated:

न्यूज18 इंडिया ने अपनी बादशाहत बरकरार रखी है. न्‍यूज18 इंडिया का लक्ष्य हिंदी समाचार क्षेत्र में अपनी नंबर-1 स्थिति को बनाए रखना है. 'द इकोनॉमिक्स टाइम्स' के फ्रंट पेज पर छपे विज्ञापन के मुताबिक, न्‍यूज18 ने टीवी और डिजिटल क्षेत्र में आजतक पर अच्छी खासी बढ़त बनाई है. (Source: BARC | Metric: AMA’s | TG: NCCS All 15+ | Period: Wk 32’23, 24 Hours, All days | Market: HSM)

न्यूज18 इंडिया की बादशाहत कायम, Aaj Tak को छोड़ा पीछेद इकोनॉमिक्स टाइम्स के विज्ञापन में न्यूज18 इंडिया की बादशाहत कायम.
नई दिल्ली: न्यूज18 इंडिया ने अपनी नंबर वन पोजिशन को बरकरार रखा है और ‘द इकोनॉमिक्स टाइम्स’ के फ्रंट पेज विज्ञापन के माध्यम से इसे प्रमाणित भी किया है. प्रोएक्टिव कैंपेन के जरिये न्यूज18 इंडिया का लक्ष्य नए तौर-तरीकों से सटीक लक्ष्य और जबरदस्त असर पैदा करते हुए हिंदी न्यूज सेग्मेंट में नंबर वन पोजिशन को बनाए रखना है. विज्ञापन के मुताबिक, न्‍यूज18 ने टीवी और डिजिटल क्षेत्र में आजतक पर अच्छी बढ़त बनाई है.

‘द इकोनॉमिक्स टाइम्स’ में छपा यह विज्ञापन टीवी के साथ-साथ डिजिटल मोर्चे पर भी न्यूज18 की आजतक पर व्यापक बढ़त को दर्शाता है. टीवी के डेटा के मुताबिक, News18 India ने 8.88 करोड़ एएमए (Average Minute Audience) हासिल किए हैं, जो कि आजतक के 8 करोड़ AMA से काफी अधिक है. (Source: BARC | Metric: AMA’s | TG: NCCS All 15+ | Period: Wk 32’23, 24 Hours, All days | Market: HSM)

अगर डिजिटल फ्रंट की बात करें तो जुलाई के आंकड़े बताते हैं कि फेसबुक पर न्‍यूज18 इंडिया को बीते महीने आजतक के मुकाबले 27 प्रतिशत अधिक वीडियो व्‍यूज मिले. (Source: Crowdtangle, July, 2023). इसी तरह यूट्यूब व्‍यूज के मामले में भी पिछले महीने आजतक के मुकाबले न्‍यूज18 इंडिया करीब 12 प्रतिशत आगे रहा. (Source: Databeings, वीडियो व्यूज, अगस्त 5 तक के ये आंकड़े उन वीडियोज के हैं, जो जुलाई, 2023 में अपलोड हुए थे.)

‘द इकोनॉमिक्स टाइम्स’ के विज्ञापन के जरिए न्यूज18 इंडिया ने अपनी बादशाहत स्थापित की.
दरअसल, टारगेटेड कैंपेन और एक बेहद प्रभावशाली अंदाज के साथ बना यह प्रिंट विज्ञापन परम्परागत ढर्रे को तोड़ता है, ताकि पाठकों तक सही और सटीक संदेश पहुंचे और असरदार ढंग से हिन्दी सेग्मेंट में News18 के दबदबे की कहानी बयां कर सके.
न्यूज18 इंडिया ने पिछले एक साल से अधिक समय से हिंदी समाचार क्षेत्र में स्थिर नेतृत्व स्थापित किया है. किशोर अजवाणी, अमीश देवगन, अमन चोपड़ा और प्रतीक त्रिवेदी जैसे टॉप प्राइम टाइम एंकरों की मदद से दर्शकों की संख्या का लाभ उठाते हुए न्यूज18 इंडिया का लक्ष्य अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाना, ब्रांड परसेप्शन को बढ़ाना और अपनी बढ़ती दृश्यता के आधार पर एक गहरा विज्ञापनदाता संबंध बनाना है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation
न्यूज18 इंडिया की बादशाहत कायम, Aaj Tak को छोड़ा पीछे
और पढ़ें