Advertisement

26/11 मुंबई आतंकी हमला: NIA ने लिया तहव्वुर राणा का वॉयस और हैंडराइटिंग सैम्पल, कोर्ट के बंद कमरे में सुनवाई

Last Updated:

Tahawwur Rana News: एनआईए ने मुंबई हमले की प्लानिंग करने वाले तहव्वुर राणा की आवाज और हैंडराइटिंग के सैम्पल दिल्ली की अदालत में जमा किए. तहव्वुर राणा को कड़ी सुरक्षा में पेश किया गया, जहां अदालत के बंद कमरे में मामले की सुनवाई हुई.

26/11 मुंबई आतंकी हमला: NIA ने लिया तहव्वुर राणा का वॉयस और हैंडराइटिंग सैम्पलतहव्वुर राणा पर मुंबई आतंकवादी हमले की साजिश रचने का आरोप है. (पीटीआई)
नई दिल्ली. एनआईए ने शनिवार को दिल्ली की एक अदालत में मुंबई आतंकवादी हमले की प्लानिंग करने वाले तहव्वुर राणा की आवाज और हैंडराइटिंग के सैम्पल जमा किए. राणा को कड़ी सुरक्षा में न्यायिक मजिस्ट्रेट (फर्स्ट क्लास) वैभव कुमार के सामने पेश किया गया. एनआईए ने बंद कमरे में हुई अदालती कार्यवाही में उसकी हैंडराइटिंग के नमूने लिए. पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि राणा ने A से Z सभी लेटर लिखे और फिर 1 से 100 तक अंक भी लिखे.

राणा का प्रतिनिधित्व करने वाले उसके कानूनी सहायक वकील पीयूष सचदेव ने अपने मुवक्किल की ओर से कहा कि उसने ‘हाल में अदालत द्वारा दिये गये आदेश का पूरी तरह से पालन किया है, जिसमें उसे अपनी आवाज और लिखावट के नमूने प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया था.’ हाल में अदालत ने एनआईए को राणा की आवाज एवं हैंडराइटिंग के नमूने लेने को कहा था.
विशेष एनआईए जज चंद्रजीत सिंह ने एनआईए के आवेदन पर 30 अप्रैल को यह आदेश पारित किया. न्यायाधीश सिंह ने 28 अप्रैल को राणा की हिरासत 12 दिनों के लिए बढ़ा दी थी. मुंबई के 26/11 हमले के मुख्य षडयंत्रकर्ता डेविड कोलमैन हेडली उर्फ ​​दाऊद गिलानी के करीबी राणा को भारत लाया गया. वह अमेरिकी नागरिक है और अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने उसके भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ उसकी समीक्षा याचिका चार अप्रैल को खारिज कर दी थी.
मुंबई में 26 नवंबर, 2008 को 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों ने एक रेलवे स्टेशन, दो शानदार होटलों और एक यहूदी केंद्र पर भीषण हमला किया था. यह हमला करीब 60 घंटे तक चला जिसमें 166 लोगों की जान चली गई. आतंकवादी अरब सागर के रास्ते भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई पहुंचे थे.

About the Author

Rakesh Ranjan Kumar
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation
26/11 मुंबई आतंकी हमला: NIA ने लिया तहव्वुर राणा का वॉयस और हैंडराइटिंग सैम्पल
और पढ़ें