Advertisement

बीजेपी को नहीं मिला सबरीमाला का 'प्रसाद', केरल उपचुनाव में मिली दो सीटें

Last Updated:

सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के खिलाफ आक्रामक बीजेपी के लिए नतीजे अच्‍छे नहीं रहे. उसे केवल दो सीटें मिली हैं. नतीजों का ऐलान शुक्रवार को हुआ.

बीजेपी को नहीं मिला सबरीमाला का 'प्रसाद', केरल उपचुनाव में मिली दो सीटेंबीजेपी
केरल में निकाय उपचुनावों में सत्‍ताधारी सीपीएम के नेतृत्‍व वाले लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट(एलडीएफ) का जलवा बरकरार रहा है. एलडीएफ ने 39 में से 21 सीटें जीती हैं. कांग्रेस नेतृत्‍व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट(यूडीएफ) को 12 सीटें मिली. सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के खिलाफ आक्रामक बीजेपी के लिए नतीजे अच्‍छे नहीं रहे. उसे केवल दो सीटें मिली हैं. नतीजों का ऐलान शुक्रवार को हुआ.

सबरीमाला मामले के सुर्खियों में आने के बाद राज्‍य में पहली बार कोई चुनाव था. हालांकि नतीजों से पहले राजनीतिक विश्‍लेषक उम्‍मीद जता रहे थे कि सबरीमाला मामले के चलते हिंदुओं की नाराजगी का फायदा बीजेपी को मिल सकता है. वहीं एलडीएफ को नुकसान झेलना पड़ सकता तो यूडीएफ के वोट बीजेपी के पास जा सकते हैं. लेकिन नतीजे सामने आने के बाद ये सब दावे धरे के धरे रह गए. सत्‍ताधारी एलडीएफ ने न केवल अपनी सीटें बरकरार रखीं बल्कि वोट प्रतिशत भी बढ़ाया.

बीजेपी की सीट एक से बढ़कर दो हो गई. कागजों में देखने पर लगता है कि यह 100 प्रतिशत का इजाफा है लेकिन हकीकत में तस्‍वीर काफी अलग है. केरल बीजेपी अध्‍यक्ष श्रीधरन पिल्‍लई ने बताया कि सबरीमाला पर प्रदर्शन के चलते असर हुआ और यह इदुक्‍की, अलापुझा और पथनमथिट्टा जिलों में वोट प्रतिशत बढ़ने से दिखता भी है.

बीजेपी ने थ्रिसूर जिले के पराप्‍पुक्‍करा में अपना वार्ड गंवा दिया. यह वार्ड एलडीएफ ने जीता. थ्रिसूर जिले में बीजेपी को लोकसभा चुनावों में वोट प्रतिशत बढ़ने की उम्‍मीद है. पथनमथिट्टा जिले में भी ऐसा ही रहा. यहां पर पांडलम राजघराने का प्रभाव है. बीजेपी यहां पर दो वार्ड में तीसरे नंबर पर रही. कट्टर मुस्लिम सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी को भी दो वार्ड मिले हैं. इस पार्टी पर प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिमी के साथ गठजोड़ का आरोप लगता रहा है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation
बीजेपी को नहीं मिला सबरीमाला का 'प्रसाद', केरल उपचुनाव में मिली दो सीटें
और पढ़ें