Advertisement

जब सच्चाई सामने थी, फिर राहुल गांधी ने क्यों फैलाया भ्रम? PIB ने बताया था जयशंकर का वीडियो फर्जी है, फिर भी कर दिया ट्वीट

Written by:
Agency:एजेंसियां
Last Updated:

PIB Fact Check Rahul Gandhi Claim: PIB ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के कथित बयान का खंडन किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. राहुल गांधी और केरल कांग्रेस के सवालों के बीच PIB ने साफ किया कि विदेश मंत्री ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया. यह विवाद फेक न्यूज की गंभीरता को दर्शाता है.

जब सच्चाई सामने, फिर राहुल ने क्यों फैलाया भ्रम? PIB ने बताया था वीडियो फर्जीराहुल गांधी के ऑपरेशन सिंदूर पर सवालों का खंडन करते हुए PIB ने स्पष्ट किया कि विदेश मंत्री जयशंकर ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. (फोटो X)
PIB Fact Check Rahul Gandhi Claim: प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक यूनिट ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर दिए गए कथित बयान का पूरी तरह से खंडन किया है. यह खंडन राहुल गांधी और केरल कांग्रेस द्वारा सोशल मीडिया पर उठाए गए सवालों के जवाब में आया है. राहुल गांधी ने X पर सवाल किया था कि क्या भारत ने पहलगाम आतंकी हमले से पहले पाकिस्तान को ऑपरेशन के बारे में सूचना दी थी. अगर हां तो किसने अनुमति दी और इसके चलते वायुसेना को कितना नुकसान हुआ. केरल कांग्रेस ने भी एक वीडियो शेयर किया था. इसमें दावा किया गया था कि विदेश मंत्री जयशंकर ने ऐसा बयान दिया है. साथ ही केरल कांग्रेस ने सवाल उठाया था कि क्या यह वीडियो AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) द्वारा बनाया गया है.

PIB ने इस पूरी बात को गलत बताया और X पर स्पष्ट किया कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऑपरेशन सिंदूर के संबंध में ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. PIB ने कहा, “सोशल मीडिया पोस्ट में विदेश मंत्री के हवाले से कहा जा रहा है कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पाकिस्तान को पहले से सूचना दी थी. यह जानकारी गलत है. विदेश मंत्री ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.”

विदेश मंत्रालय का स्पष्टीकरण: जयशंकर के बयान को तोड़ा-मरोड़ा जा रहा है
विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर के हालिया बयान को संदर्भ से हटाकर पेश किया जा रहा है. मंत्रालय ने कहा, “विदेश मंत्री ने कहा था कि पाकिस्तान को हमने ऑपरेशन सिंदूर के शुरुआती चरण में ही सावधान किया था. यह कहना कि यह चेतावनी ऑपरेशन शुरू होने से पहले दी गई थी पूर्णतः गलत और भ्रामक है.” मंत्रालय ने आगे कहा कि तथ्यों को जानबूझकर तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है, जिससे भ्रम फैल रहा है. मंत्रालय ने मीडिया और जनसंचार माध्यमों से जिम्मेदारी से रिपोर्टिंग करने की अपील की है.
कब शुरू हुआ विवाद?
यह विवाद कांग्रेस के उस समय शुरू हुआ जब केरल कांग्रेस इकाई ने एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें विदेश मंत्री के कथित बयान को नोटबंदी जैसे अन्य विवादित घटनाओं से जोड़कर एक राजनीतिक तंज कसा गया. राहुल गांधी ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए कि ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान को पहले से सूचना देना एक अपराध है और इसके लिए जिम्मेदारों की पहचान होनी चाहिए. उन्होंने यह भी पूछा कि ऑपरेशन के कारण वायुसेना को कितना नुकसान हुआ.

PIB के इस खंडन से साफ हो गया है कि विदेश मंत्री जयशंकर के नाम से जो बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वह पूरी तरह से झूठा है. इस घटना ने फेक न्यूज के फैलाव और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारी के गलत उपयोग पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. खासकर जब मामला देश की सुरक्षा और कूटनीति से जुड़ा हो तब ऐसे फेक बयान और वीडियो से बचाव बेहद जरूरी हो जाता है.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान फैला रहा फेक न्यूज
ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश में पाकिस्तान प्रायोजित फेक न्यूज का दौर तेजी से बढ़ा है. ये फेक न्यूज भारत की छवि को नुकसान पहुंचाने और आतंकवाद के खिलाफ भारत के कदमों को बदनाम करने की कोशिश करता है. PIB ने इस फेक न्यूज से लगातार लड़ाई लड़ी है और हर झूठी खबर का सटीक और समय पर खंडन किया है. PIB के इस प्रयास ने सोशल मीडिया पर फैली गलत सूचनाओं को रोकने में अहम भूमिका निभाई है और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर फैल रही अफवाहों को नियंत्रित करने में मदद की है.

About the Author

Sumit Kumar
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation
जब सच्चाई सामने, फिर राहुल ने क्यों फैलाया भ्रम? PIB ने बताया था वीडियो फर्जी
और पढ़ें