पहलगाम हमला: पति को खोने वाली महिला ने क्या बताया, झकझोर देगी दास्तां, बोली- आतंकी बार-बार बोल रहे थे तुम लोग...
Reported by:
Edited by:
Last Updated:
Pahalgam Terror Attack Story: पाहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई, जिसमें मुंबई के संजय लेले, अतुल मोने और हेमंत जोशी भी शामिल थे. पीड़ितों के परिवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हमले की खौफनाक कहानी बयां की.

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों की बर्बरता के खिलाफ पूरे देश में गुस्सा है. हमले में 26 लोगों की मौत हुई, इसमें मुंबई के डोंबिवली के तीन लोग संजय लेले, अतुल मोने, हेमंत जोशी भी शामिल थे. आतंकियों ने पहलगाम में इनकी गोली मार कर हत्या कर दी थी. तीनों पीड़ित के बच्चे और उनकी पत्नी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इसमें उन्होंने हमले की खौफनाक कहानी बयां की.
अतुल मोने की पत्नी अनुष्का मोने ने कहा, ‘हम लोग सब घूम रहे थे तभी अचानक गोलियों की आवाज सुनाई दी, हमें लगा कि टूरिस्ट स्पॉट है कोई बंदूक का गेम होगा. अचानक कुछ लोग हमारे सामने आए और बोले कि हिन्दू एक तरफ खड़े हो जाए और मुस्लिम एक तरफ. फिर बोले जो हिंदू है वो अपने हाथ ऊपर करें, फिर उन लोगों ने एक-एक कर सबको गोली मार दी.’
पढ़ें- आतंकवादी ने कहा ‘कलमा’, तो मुसलमान बोले- मुस्लिम, पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित ने किया ये नया खुलासा
हम तो वहां घूमने गए थे- अनुष्का
अनुष्का ने आगे कहा, ‘यह सब हमारे सामने हुआ हम कुछ नहीं कर पाए. आतंकी बार-बार बोल रहे थे कि तुम लोगों ने यह आतंक फैला कर रखा है. हम तो वहां घूमने गए थे, हमने क्या आतंक फैलाया. उन आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई हो हम यही चाहते हैं.’
अनुष्का ने आगे कहा, ‘यह सब हमारे सामने हुआ हम कुछ नहीं कर पाए. आतंकी बार-बार बोल रहे थे कि तुम लोगों ने यह आतंक फैला कर रखा है. हम तो वहां घूमने गए थे, हमने क्या आतंक फैलाया. उन आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई हो हम यही चाहते हैं.’
आतंकियों के माथे पर लगा था कैमरा
वहीं संजय लेले के बेटे हर्षल लेले ने कहा, ‘आतंकियों के माथे पर कैमरा लगे थे, Go Pro camera लगा था. मेरे मामा हेमंत जोशी ने बोला कि हमने कुछ नहीं किया है, हमे जाने दो इतना ही बोला था और उनको गोली मार दी. उसके बाद मेरे पिता के पास आए, उनके सिर में गोली मार दी, मैं उनका सिर पकड़ कर बैठा था. गोली मेरी उंगली को छू कर निकली. फिर मेरे मामा को गोली मारी.’ हर्षल ने आगे कहा, ‘आतंकी बोल रहे थे कि हिन्दू अलग हो जाएं और मुस्लिम अलग-अलग हो जाएं. हम चाहतें है कि आतंकी कहीं भी हो भारत में हो या पाकिस्तान में, उन सबको गोली मारा जाए अब.’
वहीं संजय लेले के बेटे हर्षल लेले ने कहा, ‘आतंकियों के माथे पर कैमरा लगे थे, Go Pro camera लगा था. मेरे मामा हेमंत जोशी ने बोला कि हमने कुछ नहीं किया है, हमे जाने दो इतना ही बोला था और उनको गोली मार दी. उसके बाद मेरे पिता के पास आए, उनके सिर में गोली मार दी, मैं उनका सिर पकड़ कर बैठा था. गोली मेरी उंगली को छू कर निकली. फिर मेरे मामा को गोली मारी.’ हर्षल ने आगे कहा, ‘आतंकी बोल रहे थे कि हिन्दू अलग हो जाएं और मुस्लिम अलग-अलग हो जाएं. हम चाहतें है कि आतंकी कहीं भी हो भारत में हो या पाकिस्तान में, उन सबको गोली मारा जाए अब.’
About the Author
Sumit Kumar
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें