Advertisement

'कोरोना टेस्टिंग और वैक्सीन सर्टिफिकेट पर भारत को मिला जी20 देशों का साथ'

Last Updated:

Piyush Goyal G20 Summit: केंद्रीय मंत्री और जी20 बैठक में भारत के प्रतिनिधि पीयूष गोयल ने कहा कि भारत ने जी20 सदस्यों को मुनाफे के स्रोत और जहां उस मुनाफे पर कर लगाया जाता है, उनके बीच विसंगतियों को दूर करने पर जोर दिया है.

'कोरोना टेस्टिंग और वैक्सीन सर्टिफिकेट पर भारत को मिला जी20 देशों का साथ'केंद्रीय मंत्री और जी20 बैठक में भारत के प्रतिनिधि पीयूष गोयल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली/रोम. केंद्रीय मंत्री और जी20 बैठक में भारत के प्रतिनिधि पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के संबंध में परीक्षण और वैक्सीन प्रमाणपत्रों सहित यात्रा दस्तावेजों की पारस्परिक मान्यता के भारत के सुझाव पर जी20 देशों ने अपना जोरदार समर्थन दिया है.

उन्होंने कहा कि भारत ने जी20 सदस्यों को मुनाफे के स्रोत और जहां उस मुनाफे पर कर लगाया जाता है, उनके बीच विसंगतियों को दूर करने पर जोर दिया है. गोयल ने कहा कि इससे यह सुनिश्चित होगा कि बड़े बहुराष्ट्रीय निगम जिस देश में अपना संचालन करते हैं, वहां न्यूनतम प्रभावी कॉरपोरेट कर का भुगतान करते हैं.
गौरतलब है कि कुछ समय पहले ब्रिटेन ने भारतीय टीकों को मान्यता देने से इनकार करते हुए वहां जाने वाले यात्रियों के लिए पृथकवास नियम को जारी रखा था. हालांकि भारत द्वारा कड़ी आपत्ति दर्ज कराने और शीर्ष स्कर के अधिकारियों के बीच वार्ता के बाद विवाद को सुलझा लिया गया था.
ब्रिटेन ने नहीं दी थी टीका ले चुके भारतीय यात्रियों को मान्यता
दरअसल, सितंबर महीने में लाये गए नए नियमों के तहत टीके की दोनों खुराक ले चुके भारतीय यात्रियों को मान्यता न देकर ब्रिटेन ने भारत को नाराज कर दिया था. ब्रिटेन के टीकों की सूची में भारत निर्मित कोविशील्ड के होने के बावजूद ऐसा किया गया. इसके जवाब में भारत ने सभी ब्रिटिश नागरिकों पर वही नियम लागू कर दिए और पीसीआर जांच, तथा 10 दिन पृथक-वास अनिवार्य कर दिया. भारत के भी ब्रिटिश नागरिकों के लिये वैसे ही नियम चार अक्टूबर से लागू हुए.
इसके बाद ब्रिटेन सरकार के प्रवक्ता ने कहा था कि वे भारत समेत अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ काम रहे हैं ताकि चरणबद्ध प्रक्रिया से इस विवाद को सुलझाया जा सके.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation
'कोरोना टेस्टिंग और वैक्सीन सर्टिफिकेट पर भारत को मिला जी20 देशों का साथ'
और पढ़ें