Advertisement

'चंडी की तरह उठ खड़ी हुई थीं सोनल मां' PM मोदी ने सुनाई गौरव गाथा, कहा- समाज को दी नई रोशनी

Written by:
Last Updated:

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जूनागढ़ में आई श्री सोनल मां के जन्म शताब्दी समारोह को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि 'सौराष्ट्र की इस सनातन संत परंपरा में श्री सोनल मां आधुनिक युग के लिए प्रकाश स्तंभ की तरह थीं.'

ख़बरें फटाफट
गूगल पर
News18 चुनें
'चंडी की तरह उठ खड़ी हुई थीं सोनल मां' PM मोदी ने सुनाई गौरव गाथाPM मोदी ने 'आई श्री सोनल मां' के जन्म शताब्दी समारोह को संबोधित किया. (फोटो X/@BJP4India)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जूनागढ़ में ‘आई श्री सोनल मां’ के जन्म शताब्दी समारोह को संबोधित किया. इस दौरान PM मोदी ने कहा कि सोनल मां ने समाज में शिक्षा के लिए अद्भुत काम किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि ‘मढ़राधाम, चारण समाज के लिए श्रद्धा का केंद्र है, शक्ति का केंद्र है, संस्कार-परंपरा का केंद्र है.’

उन्होंने कहा ‘मैं आई श्री सोनल मां के श्री चरणों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाता हूं, उन्हें प्रणाम करता हूं.’ उन्होंने आगे कहा कि ‘सौराष्ट्र की इस सनातन संत परंपरा में श्री सोनल मां आधुनिक युग के लिए प्रकाश स्तंभ की तरह थीं. उनकी आध्यात्मिक ऊर्जा, उनकी मानवीय शिक्षाएं, उनकी तपस्या… इससे उनके व्यक्तित्व में एक अद्भुत दैवीय आकर्षण पैदा होता था. जिसकी अनुभूति आज भी जूनागढ़ और मढ़रा के सोनलधाम में की जा सकती है.’
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में आगे कहा ‘श्री सोनल मां ने समाज में शिक्षा के लिए अद्भुत काम किया. उन्होंने, व्यसन और नशे के अंधकार से समाज को निकाल कर नई रोशनी दी. सोनल मां, समाज को कुरीतियों से बचाने के लिए निरंतर काम करती रहीं. सोनल मां देश की एकता और अखंडता की एक मजबूत प्रहरी थीं. भारत विभाजन के समय जब जूनागढ़ को तोड़ने की साजिशें चल रही थीं, तो उसके खिलाफ श्री सोनल मां, चंडी की तरह उठ खड़ी हुई थीं.’
पीएम मोदी ने आगे कहा कि ‘आज जब अयोध्या में, 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने जा रहा है, तो श्री सोनल मां कितनी प्रसन्न होंगी. आज मैं आप सभी से 22 जनवरी को अपने घरों में श्री राम ज्योति प्रज्वलित करने का आग्रह करूंगा. कल से ही हमने देशभर के मंदिरों में स्वच्छता का अभियान भी शुरू किया है.’

About the Author

Sumit Kumar
सुमित कुमार न्यूज 18 हिंदी के होम पेज टीम से जुड़े हुए हैं. अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय, भोपाल से पत्रकारिता में मास्टर डिग्री. न्यूज 18 हिंदी के साथ कार्य करने से पहले 2016 से स्वतंत्र पत्रकार के रू...और पढ़ें
सुमित कुमार न्यूज 18 हिंदी के होम पेज टीम से जुड़े हुए हैं. अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय, भोपाल से पत्रकारिता में मास्टर डिग्री. न्यूज 18 हिंदी के साथ कार्य करने से पहले 2016 से स्वतंत्र पत्रकार के रू... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation
'चंडी की तरह उठ खड़ी हुई थीं सोनल मां' PM मोदी ने सुनाई गौरव गाथा
और पढ़ें