Advertisement

इंडियन कोस्ट गार्ड के DG राकेश पाल की हार्ट अटैक से चेन्नई में मौत, राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि

Last Updated:

Rakesh Pal Death: इंडियन कोस्ट गार्ड के डीजी राकेश पाल को बेचैनी की शिकायत के बाद चेन्नई के सरकारी राजीव गांधी जनरल अस्पताल (आरजीजीएच) में भर्ती कराया गया था, जहां दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई.

कोस्ट गार्ड के DG राकेश पाल की हार्ट अटैक से मौत, राजनाथ ने दी श्रद्धांजलिइंडियन कोस्ट गार्ड के डीजी राकेश पाल का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. (फाइल फोटो)
चेन्नई. भारतीय तटरक्षक बल (इंडियन कोस्ट गार्ड) के महानिदेशक (डीजी) राकेश पाल का दिल का दौरा पड़ने से चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया. रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी. चेन्नई के सूत्रों ने बताया कि पाल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ भारतीय तटरक्षक बल के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाने वाले थे, लेकिन उन्होंने बेचैनी की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें दिन में सरकारी राजीव गांधी जनरल अस्पताल (आरजीजीएच) में भर्ती कराया गया.

नई दिल्ली में एक अधिकारी ने बताया, ”तटरक्षक महानिदेशक का चेन्नई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.” उन्होंने कहा कि राकेश पाल के पार्थिव शरीर को दिल्ली लाने की व्यवस्था की जा रही है. पाल के निधन की खबर सुनते ही राजनाथ सिंह अस्पताल पहुंचे और उन्होंने श्रद्धांजलि दी.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, “आज चेन्नई में भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक राकेश पाल के असामयिक निधन पर गहरा दुख हुआ. वह एक सक्षम और प्रतिबद्ध अधिकारी थे जिनके नेतृत्व में आईसीजी (भारतीय तटरक्षक बल) देश की समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने में बड़ी प्रगति कर रहा था.” केंद्रीय रक्षा मंत्री ने तटरक्षक दल के महानिदेशक के शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले राकेश पाल ने पिछले वर्ष 19 जुलाई को भारतीय तटरक्षक बल के 25वें महानिदेशक का कार्यभार संभाला था. भारतीय नौसेना अकादमी से पासआउट पाल ने 1989 में तटरक्षक बल ज्वॉइन किया था.
जानकारी के मुताबिक, जिस समय राकेश पाल को हार्ट अटैक आया, उस समय वह ड्यूटी पर थे और चेन्नई में कोस्ट गार्ड के अधिकारियों के साथ एक जरूरी बैठक कर रहे थे. बैठक के दौरान उन्हें अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई. सीने में तेज दर्द के बाद उन्हें चेन्नई के राजीव गांधी सरकारी अस्पताल में ले जाया गया. बताया जा रहा है कि यहां रविवार शाम लगभग सात बजे उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.

केंद्रीय रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने कोस्ट गार्ड के महानिदेशक के निधन पर शोक जताते हुए कहा, “आज चेन्नई में आईसीजी के महानिदेशक राकेश पाल के असामयिक निधन पर गहरा दुख हुआ. वह एक प्रतिबद्ध अधिकारी थे उनके नेतृत्व में भारत की समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने में बड़ी प्रगति हुई. हमारी प्रार्थनाएं परिवार के सदस्यों के साथ हैं. हम दिवंगत आत्मा के लिए सद्गति की प्रार्थना करते हैं.”
गौरतलब है कि रविवार को ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में नवनिर्मित अत्याधुनिक भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) समुद्री बचाव समन्वय केंद्र के भवन का उद्घाटन किया था. उन्होंने वर्चुअल माध्यम से पुदुचेरी में क्षेत्रीय समुद्री प्रदूषणरोधी कार्रवाई केंद्र का भी शुभारंभ किया था. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्रालय के साथ-साथ भारतीय तटरक्षक बल और सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित हुए थे.

About the Author

Rakesh Ranjan Kumar
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation
कोस्ट गार्ड के DG राकेश पाल की हार्ट अटैक से मौत, राजनाथ ने दी श्रद्धांजलि
और पढ़ें