Advertisement

एयरफोर्स की बढ़ेगी ताकत, HAL को टेंडर जारी, 12 Su-30 MKI लड़ाकू विमानों की होगी खरीद

Translated by:
Agency:एएनआई
Last Updated:

Indian Air Force News: एयरफोर्स ने 12 सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमानों को खरीदने के लिए हाल ही में एचएएल को एक टेंडर जारी किया है. इससे एयरफोर्स की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी. ऐसा बताया गया है कि इन विमानों का निर्माण रूसी मूल के उपकरण निर्माताओं के साथ मिलकर भारत में ही किया जाएगा.

एयरफोर्स करेगा 12 Su-30 MKI लड़ाकू विमानों की खरीद, HAL को टेंडर जारीलड़ाकू विमानों का निर्माण रूसी मूल के उपकरण निर्माताओं के साथ मिलकर भारत में ही किया जाएगा. (फोटो-PTI)
नई दिल्ली. भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को टेंडर जारी किया है जिसके तहत 12 सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमानों को खरीद होगी. हालांकि इनका निर्माण भारत में ही किया जाएगा. इसके लिए रूसी मूल के उपकरण निर्माताओं के साथ भी साझेदारी की जाएगी. रक्षा सूत्रों ने बताया कि इन विमानों की खरीद से एयरफोर्स की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी.

रक्षा सूत्रों ने बताया कि 12 सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमानों को खरीदने के लिए जारी किए गए टेंडर पर अब भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी एचएएल टेंडर का जल्‍द ही जवाब देगी. इस टेंडर में चाहे गए लड़ाकू विमानों को सरकार की आत्‍मनिर्भर भारत की नीतियों के अंतर्गत निर्मित किया जाना है. इसके अधिकतर पार्ट्स स्‍वदेशी होंगे. यह सरकार की रक्षा क्षेत्र में आत्‍मनिर्भर होने की नीतियों की दिशा में एक और कदम होगा. एयरफोर्स के एडवांस्ड सुखोई-30 एमकेआई विमानों में से एक होंगे जो भारतीय हथियारों व सेंसर से लैस होंगे.

भारत में होगा निर्माण, लड़ाकू विमानों के बेड़े को अपग्रेड करने की योजना
एयरफोर्स की मारक क्षमता बढ़ाने के साथ नई तकनीक का इस्‍तेमाल करते हुए इन विमानों का निर्माण किया जाएगा. रक्षा सूत्रों ने बताया कि सुखोई-3- लड़ाकू विमानों के बेड़े को अपग्रेड करने की योजना है. इसके साथ ही 84 विमानों को स्वदेशी हथियार प्रणालियों, एडवांस्ड रडार और एवियोनिक्स के साथ अपग्रेड करना प्रस्‍तावित है. दरअसल एचएएल के साथ मिलकर इस परियोजना को पूरा किया जाएगा. इससे हमें विदेश में इसी तरह के विमानों को अपग्रेड करने में आसानी होगी.
भारत की मारक क्षमता में कई गुना बढ़ोतरी, देश की आत्‍मरक्षा क्षमता को बढ़ाया
फिलहाल भारतीय वायुसेना के बेड़े में 272 एसयू-30 लड़ाकू विमान मौजूद हैं. इन्‍हें 2000 के दशक में खरीदा गया था और अब इन्‍हें अपग्रेड किया जा चुका है. ये ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल और अस्त्र एयर-टू-एयर मिसाइल जैसे हथियारों व प्रणालियों के लिए तैयार हो चुके हैं. एयरफोर्स चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने बताया था कि वायुसेना की मारक क्षमता पहले की तुलना में बहुत अधिक बढ़ चुकी है. नई तकनीक और सिस्‍टम्स के साथ एयरफोर्स के विमान देश की आत्‍मरक्षा क्षमता को बढ़ा रहे हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation
एयरफोर्स करेगा 12 Su-30 MKI लड़ाकू विमानों की खरीद, HAL को टेंडर जारी
और पढ़ें