बलात्कार के मामले में आजीवन कारावास की सज़ा काट रहे
आसाराम के बेटे नारायण साईं भी रेप केस में दोषी पाया गया है. शुक्रवार को सूरत सेशन कोर्ट ने नारायण साईं को साध्वी से रेप करने के मामले में दोषी करार दिया. अदालत अब 30 अप्रैल को उसके लिए सज़ा का ऐलान करेगी.
ये भी पढ़ें-
आसाराम बापू के बेटे नारायण साईं ने कैसे खड़ी की 5000 करोड़ की संपत्ति
नारायण साईं के खिलाफ साधिका ने रेप का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में नारायण साईं समेत 10 आरोपी हैं. इनमें नारायण साईं के अलावा बाकी सभी फिलहाल ज़मानत पर बाहर हैं.
यूपी बोर्ड 2019 का रिजल्ट देखने के लिए यहां रजिस्टर करें
बता दें कि साईं को सूरत की एक महिला से रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. आरोप है कि साईं ने महिला का उस वक्त रेप किया, जब वह
आसाराम के आश्रम में थीं. इस मामले में गिरफ्तारी के बाद नारायण साईं को दिसंबर 2013 में लाजपोर सेंट्रल जेल भेजा गया था. वहीं, आसाराम खुद रेप केस में जोधपुर जेल में बंद हैं.
यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे सबसे पहले देखने के लिए यहां क्लिक करें.
आसाराम को एक लड़की से रेप के जुर्म में जोधपुर की विशेष अदालत ने दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. यह घटना पांच साल पहले आसाराम के आश्रम की है. स्पेशल कोर्ट ने इस मामले में दो अन्य लोगों को भी दोषी करार दिया, जबकि दो आरोपियों को बरी कर दिया गया.
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Asaram bapu, India, News Updates, Trending news
FIRST PUBLISHED : April 26, 2019, 13:26 IST