Advertisement

सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर बताया- आंध्र प्रदेश का राज्यपाल बनने की खबर गलत

Last Updated:

दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के एक ट्वीट से सस्पेंस पैदा हो गया था. जिसमें उन्होंने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल बनने की बधाई दी थी.

सुषमा ने किया ट्वीट- मुझे आंध्र का राज्यपाल बनाने की खबर गलतपूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (PTI)
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पिछले कुछ दिनों से आंध्र प्रदेश की राज्यपाल नियुक्त होने की खबरें आ रही थीं. लेकिन, सुषमा स्वराज ने ऐसी खबरों को खारिज किया है. उन्होंने ट्विटर पर इसकी सफाई दी है.

सुषमा स्वराज ने लिखा है- 'मुझे विदेश मंत्रालय का कार्यभार छोड़ने के लिए भारत के उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू जी की ओर से बुलाया गया था. यह ट्विटर के लिए मुझे आंध्र प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त करने के लिए काफी था.'



इसके बाद एक अन्य ट्वीट में सुषमा ने लिखा कि- 'मुझे आंध्र प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किए जाने की खबर झूठी है.'



डॉ. हर्षवर्धन के ट्वीट से बना था सस्पेंस
दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के एक ट्वीट से सस्पेंस पैदा हो गया था. जिसमें उन्होंने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल बनने की बधाई दी थी. हालांकि, कुछ देर बाद ही डॉ. हर्षवर्धन ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया.



राज्यपाल के लिए इन नामों पर हो रही चर्चा
बता दें कई राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति को लेकर चर्चाएं तेज हैं. कहा जा रहा है कि जल्द ही खाली हो रहे 10 राज्यपाल के पदों के लिए बीजेपी अब नए चेहरे लेकर आ सकती है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि इन 10 में से एक-दो पुराने चेहरे बरकरार रखे जाएं. वहीं, एक से दो पुराने चेहरों को उनके वर्तमान राज्यों से हटाकर किसी अन्य राज्य की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

जुलाई में रिटायर हो रहे 10 राज्यपाल
दरअसल, इस साल जुलाई से लेकर दिसंबर महीने तक 10 राज्यों के राज्यपाल रिटायर होंगे. इन सीटों को लेकर अभी से ही मंथन का दौर शुरू हो गया है. ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी के कई नेता जो स्वास्थ्य कारणों से या अन्य वजहों से इस बार चुनाव नहीं लड़े हैं, उनमें से कुछ नेताओं को राज्यपाल बनाया जा सकता है. इनमें प्रमुख रूप से उमा भारती, सुषमा स्वराज, सुमित्रा महाजन, कलराज मिश्र, करिया मुंडा, भगत सिंह कोश्यारी और बंडारू दत्तात्रेय गवर्नर का नाम सामने आया है.

बता दें कि सुषमा स्वराज ने इस बार चुनाव नहीं लड़ने और सरकार में कोई पद नहीं देने की गुजारिश की थी. खराब सेहत की वजह से सुषमा ने ये फैसला लिया था. इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी नई सरकार में उन्हें कोई मंत्रीपद नहीं दिया गया.

ये भी पढ़ें-

केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने सुषमा स्वराज को दी राज्यपाल बनने की बधाई, फिर ट्वीट किया डिलीट

एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पाससब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी  WhatsApp अपडेट्स

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation
सुषमा ने किया ट्वीट- मुझे आंध्र का राज्यपाल बनाने की खबर गलत
और पढ़ें