Advertisement

Aaj Ka Mausam: दिल्ली-NCR छाए काले घने बादल, UP-बिहार में भी बारिश का गदर, जान लें IMD की चेतावनी

Written by:
Last Updated:

Today Weather: दिल्ली-एनसीआर में सोमवार की सुबह-सुबह हल्की बारिश शुरू हो गई. मौसम विभाग ने बिहार-झारखंड में 9 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट है. वहीं, दक्षिण भारत और गुजरात के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावन...और पढ़ें

दिल्ली-NCR छाए काले घने बादल, UP-बिहार में भी बारिश का गदर, IMD की चेतावनीआज कैसा रहेगा मौसम?

Aaj Ka Mausam: पूरे देश में बारिश (Monsoon Rain) का दौर में जारी है. अगस्त महीने के शुरुआत से ही दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत देश के अधिकांश राज्यों में बारिश से हाहाकार मचा हुआ है. दिल्ली और बिहार का तो बारिश की वजह से जलजमाव और बाढ़ से बुरा हाल है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल का उत्तरी हिस्सा और संपूर्ण हिस्से में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली एनसीआर में अगले 48 घंटे तक हल्की से भारी बारिश होने और हल्की हवाएं चलने की संभावना है.
अगस्त की शुरुआत से ही दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर जारी है. दिल्ली के कई हिस्सों में रविवार को भारी बारिश हुई, जिससे उमस से राहत मिली, लेकिन शहर भर में भारी जलभराव भी हुआ. वहीं, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में रविवार को भारी बारिश हुई. मौसम विभाग ने अगले 3 से 4 दिनों तक उत्तर प्रदेश और बिहार में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के तराई और दक्षिणी पश्चिमी हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि भारी बारिश की वजह से राज्य के तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है.

बिहार में 9 तक बारिश गदर काटेगी

बिहार के कई जिलों में बारिश का तांडव जारी है. मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार को बिहार में भारी बारिश हो सकती है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने बिहार में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के ताजा रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में 9 अगस्त तक भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है. मौसम विभाग की रिपोर्ट की मानें तो बिहार में अब तक के मानसून में 40 प्रतिशत तक कम बारिश हुआ है. मगर, हाल के दिनों में हो रही मूसलाधार बारिश से उम्मीद लगाई जा रही है कि सूखे का प्रभाव कम हो जाएगा. मौसम विभाग ने उम्मीद जताया कि राज्य के अधिकांश हिस्सों में सोमवार को 65 से 115 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है. वहीं, 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मौसम

उत्तरी पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड और मानसून से उत्पन्न आपदा का सामना कर रहे हैं. दोनों राज्यों में बारिश ने जमकर कहर मचाया है. मौसम विभाग ने आज भी दोनों राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं, भारी बारिश की वजह से भीषण भू स्खलन की भी चेतावनी जारी की गई है. हिमाचल प्रदेश के 22 जगहों को वास्तविक जोखिम लिस्ट में रखा गया है. इसमें मंडी, कांगड़ा, शिमला और सोलन जैसे जिलों में जोखिम के स्तर ज्यादा बताया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है. इधर मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

About the Author

Deep Raj Deepak
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व... और पढ़ें
homenation
दिल्ली-NCR छाए काले घने बादल, UP-बिहार में भी बारिश का गदर, IMD की चेतावनी
और पढ़ें