Tyui Election 2023: नागालैंड की त्युई सीट पर सियासत गर्म, दांव पर डिप्टी सीएम यानथुंगो पैटन की किस्मत
Last Updated:
Tyui Election 2023: नागालैंड (Nagaland) की त्युई (ST) विधानसभा सीट राज्य की सबसे चर्चित सीटों में शामिल है. इस सीट पर उप मुख्यमंत्री यानथुंगो पैटन (YANTHUNGO PATTON) चुनाव मैदान में हैं. यानथुंगो पैटन नागालैंड में बीजेपी के दिग्गज नेता माने जाते हैं. वह एनडीपीपी-बीजेपी की गठबंधन वाली सरकार में उप मुख्यमंत्री के साथ गृहमंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

त्युई. नागालैंड (Nagaland) की त्युई (ST) विधानसभा सीट राज्य की सबसे चर्चित सीटों में शामिल है. इस सीट पर उप मुख्यमंत्री यानथुंगो पैटन चुनाव मैदान में हैं. इस सीट पर 27 फरवरी को वोटिंग होने जा रही है. यानथुंगो पैटन नागालैंड में बीजेपी के प्रमुख नेताओं में शामिल हैं. वह एनडीपीपी-बीजेपी की गठबंधन वाली सरकार में उप मुख्यमंत्री के साथ गृहमंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. वह त्युई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक हैं और इससे पहले एनपीएफ के नेतृत्व वाली सरकार में गृह मंत्री रहे हैं.
नागालैंड के वोखा (Wokha) जिले के अंतर्गत आने वाली त्युई (Tyui) विधानसभा सीट पर नेताओं की खास नजर है. 2018 में इस सीट पर भाजपा के यानथुंगो पैटन ने जीत दर्ज की थी. इस बार भी भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने यानथुंगो पैटन (YANTHUNGO PATTON) को दोबारा चुनाव लड़ाया है. जनता दल (यूनाइटेड) (Janata Dal ‘United’) ने इस सीट पर सेनचुमो लोथा (SENCHUMO LOTHA) और राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) वाई किकॉन (Y.KIKON) को चुनाव लड़ाया है.
2018 में भाजपा को मिली थी जीत
त्युई सीट से 2018 में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार यानथुंगो पैटन जीते. उन्हें कुल 11709 वोट मिले. नागा पीपुल्स फ्रंट के उम्मीदवार यांकीथुंग यंथन कुल 8617 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. वह 3092 वोटों से हार गए. तीसरे स्थान पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के डॉ. आर थंगचामो एजुंग रहे. उन्हें कुल 585 वोट मिले. जद (यू) के चोभथुंग को 187 वोट मिले.
त्युई सीट से 2018 में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार यानथुंगो पैटन जीते. उन्हें कुल 11709 वोट मिले. नागा पीपुल्स फ्रंट के उम्मीदवार यांकीथुंग यंथन कुल 8617 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. वह 3092 वोटों से हार गए. तीसरे स्थान पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के डॉ. आर थंगचामो एजुंग रहे. उन्हें कुल 585 वोट मिले. जद (यू) के चोभथुंग को 187 वोट मिले.
2013 में एनपीएफ जीती
2013 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर नागा पीपल्स फ्रंट के वाई पैटन ने जीत हासिल की थी. उन्हें 11,525 वोट मिले. कांग्रेस के यांकीथुंग यंथन को 5,985 वोट मिले. तीसरे स्थान पर एनसीपी के सेन्चुमो को 2414 वोट मिले. भाजपा के टीए न्गुल्ली को 258 वोट ही मिले.
2013 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर नागा पीपल्स फ्रंट के वाई पैटन ने जीत हासिल की थी. उन्हें 11,525 वोट मिले. कांग्रेस के यांकीथुंग यंथन को 5,985 वोट मिले. तीसरे स्थान पर एनसीपी के सेन्चुमो को 2414 वोट मिले. भाजपा के टीए न्गुल्ली को 258 वोट ही मिले.
2018 में आई यूडीए सरकार, बिना विपक्ष के चली
पूर्वोत्तर (North East) का नगालैंड (Nagaland) राज्य देश के सबसे छोटे राज्यों में शुमार है. यहां की 60 सीटों पर 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव 2023 (Nagaland Assembly Election 2023) के लिए मतदान हुआ, जिसके नतीजे 2 मार्च को घोषित हुए. यहां पर 2018 से संयुक्त जनतांत्रिक गठबंधन (UDA) के तहत मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो (Neiphiu Rio) की अगुआई में बिना विपक्ष के सरकार चल रही है.
पूर्वोत्तर (North East) का नगालैंड (Nagaland) राज्य देश के सबसे छोटे राज्यों में शुमार है. यहां की 60 सीटों पर 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव 2023 (Nagaland Assembly Election 2023) के लिए मतदान हुआ, जिसके नतीजे 2 मार्च को घोषित हुए. यहां पर 2018 से संयुक्त जनतांत्रिक गठबंधन (UDA) के तहत मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो (Neiphiu Rio) की अगुआई में बिना विपक्ष के सरकार चल रही है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें