Advertisement

Udit Raj: हाई कोर्ट के जज कैसे सबको मालूम... कांग्रेस नेता ने जजों पर उठाए सवाल, वक्फ एक्ट को लेकर BJP पर साधा निशाना

Edited by:
Last Updated:

Udit Raj: पश्चिम बंगाल में चुनावी माहौल गरम है, कांग्रेस नेता उदित राज ने कोलकाता हाई कोर्ट के जजों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने रामनवमी रैली और वक्फ एक्ट पर भी बीजेपी को निशाना बनाया है.

हाई कोर्ट के जज कैसे सबको मालूम... कांग्रेस नेता ने जजों पर उठाए सवाल,कांग्रेस नेता उदित राज ने कोलकाता हाई कोर्ट के जजों पर सवाल उठाए. (फाइल फोटो PTI)
रिपोर्ट- अंकित कुमार
नई दिल्ली:
पश्चिम बंगाल में विधानसभा को चुनाव को देखते हुए राजनीति तेज हो गई है. यहां लेफ्ट, कांग्रेस, TMC और BJP में चौतरफा लड़ाई है. तमाम पार्टियों के नेता एक दूसरे पर लगातार हमला कर रहे हैं. लेकिन कांग्रेस अब नेताओं के छोड़ कर हाईकोर्ट के जजों पर सवाल उठा रहे हैं. कांग्रेस नेता उदित राज ने कोलकाता हाई कोर्ट के जजों पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि हाई कोर्ट के जज कैसे हैं वह सब को पता है.

उन्होंने जजों पर सवाल उठाते हुए आगे कहा, ‘वहां के एक जज इस्तीफा देकर बीजेपी के सांसद बन गए. एक जज ने कहा कि वह आरएसएस के कार्यकर्ता रह चुके हैं. बिहार बंगाल में चुनाव है इसलिए वहीं पर अब तनाव दिखेगा. भाजपा जहां जाती है वहां विवाद पैदा करती है.’
रामनवमी रैली को लेकर BJP पर उदित राज का निशाना
मालूम हो कि रामनवमी रैली को लेकर भी पश्चिम बंगाल में बवाल हुआ था. पहले कोलकाता पुलिस ने रामनवमी रैली निकालने की अनुमति नहीं दी थी. लेकिन बाद में हाई कोर्ट ने रामनवमी रैली को अनुमति दे दी और आज कोलकाता में रैली निकाली भी गई. उदित राज ने रामनवमी रैली पर भी बोला. उन्होंने कहा, ‘पुलिस जहां अनुमित देती है वहीं यात्रा या प्रदर्शन कर से सकते हैं. बिहार और बंगाल में चुनाव है इसलिए इस राज्यों से सवाल उठेंगे. बीजेपी जानबूझकर मुद्दा पैदा करती है ताकि उसे फायदा हो. जहां बीजेपी जाती है वहां विवाद पैदा होता है.’
वक्फ एक्ट को लेकर भी उन्होंने सवाल उठाए हैं. उन्होंने आगे कहा, ‘मुसलमान के आर्थिक बहिष्कार का नारा बीजेपी ने दिया था. गरीब मुसलमान की ऐसी-तैसी हो गई. गरीब का नाम लेकर गरीब मुसलमान को ही मार रहे हैं.’

बिहार चुनाव पर बोले उदित राज
बिहार चुनाव को लेकर उदित राज ने कहा, ‘बीजेपी और जेडीयू बताएं कि सीएम पद का चेहरा कौन है. हम चुनाव बाद भी सीएम पद का चेहरा डिक्लेयर कर सकते हैं. बीजेपी को 400 सीट पाने का घमंड था वह टूट गया, बीजेपी बेईमानी नहीं करती तो 140 से नीचे आ जाती. बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.’

About the Author

Sumit Kumar
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism from Atal Bihari Vajpayee Hindi U...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism from Atal Bihari Vajpayee Hindi U... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation
हाई कोर्ट के जज कैसे सबको मालूम... कांग्रेस नेता ने जजों पर उठाए सवाल,
और पढ़ें