Advertisement

Mata Vaishno Devi: माता वैष्णो देवी जाने का इससे बेहतर मौका नहीं! दर्शन तो होंगे ही, यह मजा भी ले सकेंगे

Last Updated:

Vaishno devi snowfall: जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर सहित जम्मू क्षेत्र के ऊपरी इलाकों में गुरुवार को सुबह बर्फबारी हुई. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू क्षेत्र के मैदानी इलाकों में मध्यम से हल्की बारिश दर्ज की गई है.

वैष्णो देवी जाने का बेहतर मौका नहीं! दर्शन तो होंगे ही, यह मजा भी ले सकेंगेjammu and kashmir vaishno devi snowfall: वैष्णोदेवी मंदिर में बर्फबारी
जम्मू: अगर आप माता वैष्णो देवी के दरबार जा रहे हैं तो आपको किसी जन्नत का एहसास होगा. इसकी वजह है कि माता वैष्णो देवी का दरबार बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है. दरअसल, रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर सहित जम्मू क्षेत्र के ऊपरी इलाकों में गुरुवार को सुबह बर्फबारी हुई. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू क्षेत्र के मैदानी इलाकों में मध्यम से हल्की बारिश दर्ज की गई है.

अधिकारी की मानें तो माता वैष्णो देवी के भवन और उसके आसपास बर्फबारी हुई है. त्रिकुटा पहाड़ी क्षेत्र आज सुबह बर्फ की चादर से ढका रहा. उन्होंने बताया कि त्रिकुटा पहाड़ियों में भैरों घाटी और हिमकोटि तथा मंदिर तक जाने वाले मार्ग पर भी बर्फबारी हुई. इसके बावजूद तीर्थयात्रा में कोई व्यवधान नहीं आया, सैकड़ों तीर्थयात्री आज सुबह कटरा आधार शिविर से रवाना हुए.
वैष्णो देवी के अलावा मुगल रोड समेत किश्तवाड़, डोडा, रियासी, रामबन, कठुआ, राजौरी और पुंछ की पहाड़ियों पर भी बर्फबारी हुई. अधिकारियों ने लोगों को राजमार्गों के किनारे संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन और पत्थर गिरने के आशंकित खतरे को लेकर चेतावनी जारी की है और उनसे अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है. पटनीटॉप हिल रिजॉर्ट के आसपास की पहाड़ियों पर भी बर्फबारी हुई.

जम्मू और सांबा इलाकों में मध्यम गति की हवाओं के साथ हुई बारिश ने ठंड और कोहरे से राहत दिलाई. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘बारिश होने से ठंड का असर कम हुआ है, जिससे स्थानीय लोगों को राहत मिली है.’ अधिकारियों ने बताया कि किश्तवाड़ जिले में भारी बर्फबारी और बारिश का अनुमान है, जिससे भूस्खलन होने और राष्ट्रीय राजमार्ग तथा पहाड़ी सड़कों के अवरुद्ध होने का खतरा है.

About the Author

Shankar Pandit
शंकर पंडित को पत्रकारिता में 8 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, एनडीटीवी, इंडिया न्यूज और स्कूपव्हूप में काम किया है. वर्तमान में वह hindi.news18.com के होम पेज...और पढ़ें
शंकर पंडित को पत्रकारिता में 8 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, एनडीटीवी, इंडिया न्यूज और स्कूपव्हूप में काम किया है. वर्तमान में वह hindi.news18.com के होम पेज... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation
वैष्णो देवी जाने का बेहतर मौका नहीं! दर्शन तो होंगे ही, यह मजा भी ले सकेंगे
और पढ़ें