Weather Update: बिहार पहुंचा मानसून, दिल्ली-NCR में हो रही बारिश, 10 में चलेगी लू, सिक्किम में रेड अलर्ट
Written by:
Last Updated:
Weather Update Today: दिल्ली-NCR में आज भी बारिश हो रही है. आईएमडी के मुताबिक अगले 2 से 3 दिनों के दौरान दक्षिण भारत, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के कुछ और हिस्सों में मानसून आगे बढ़ सकता है. चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' से दक्षिण राजस्थान में बना डिप्रेशन अब पूरब की ओर बढ़ गया है. आज उड़ीसा, छत्तीसगढ़, झारखंड, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार के कुछ इलाकों में लू चलने की संभावना है.

नई दिल्ली. दिल्ली-NCR के इलाके में आज भी गर्मी से राहत मिली है. आसमान में आमतौर पर बादल छाए हैं और बारिश हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department- IMD) के मुताबिक दिल्ली में कल भी बारिश (Rainfall) हो सकती है. दिल्ली में 19 जून को अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 39 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. दिल्ली में 18 जून को अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. आईएमडी के मुताबिक अगले 2 से 3 दिनों के दौरान दक्षिण भारत, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के कुछ और हिस्सों में मानसून (Monsoon) के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं.
आईएमडी के मुताबिक चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ (Cyclone Biparjoy) के अवशेष से दक्षिण राजस्थान के मध्य भागों और आस-पास के इलाकों में बना डिप्रेशन अब पूरब की ओर बढ़ गया है. ये अजमेर से लगभग 20 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व और जयपुर से 120 किमी. दक्षिण पश्चिम में केंद्रित है. इसके उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने और 19 जून की सुबह तक कमजोर हो जाने की बहुत ज्यादा संभावना है. आईएमडी के मुताबिक 19 जून को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश तथा कई जगहों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है. आईएमडी ने इसके लिए रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है.
आईएमडी के मुताबिक आज उड़ीसा, छत्तीसगढ़, झारखंड, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार के कुछ इलाकों में गंभीर लू (Heat Wave) चलने की बहुत संभावना है. आईएमडी ने इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक आज असम और मेघालय में कई स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.
IMD Monsoon alert: मानसून अब पकड़ेगा रफ्तार, जल्द शुरू होगी झमाझम बारिश, मौसम विज्ञानियों का अनुमान
आईएमडी ने आज पूर्वी राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, बिहार, रायलसीमा, केरल और माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की उम्मीद जताई है. आईएमडी के मुताबिक आज उत्तराखंड कई स्थानों पर बिजली चमकने, तेज आंधी (60-70 किमी प्रति घंटे की हवा) और गरज के साथ छींटे पड़ने की उम्मीद है. जबकि हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, कर्नाटक, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, तेलंगाना में तेज आंधी (Thunderstorm), बिजली और गरज के साथ बारिश होने की उम्मीद है.
About the Author
Rakesh Singh
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ...और पढ़ें
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें